Union Budget 2018: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना बजट भाषण पढ़ चुके हैं. अब जानिए इस बजट पर किसने क्या कहा. क्या रही लोगों की पहली प्रतिक्रिया. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं. कई लोग बजट को अच्छा बता रहे हैं तो कई ने इसे केवल लुभावना माना है.
02.20 PM:
02.18 PM:
02.16 PM:
02.14 PM:
02.09 PM:
02.06 PM:
02.01 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को अच्छा बताया है और अरुण जेटली को बधाई दी है.
02.00 PM:
01.57 PM:
01.52 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैलरीड क्लास को राहत देने के लिए मैं जेटली जी का अभिनंदन करना चाहता हूं.
01.44 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला, युवा, उद्योग, आदि हर वर्ग के लिए बजट में कुछ ना कुछ है.
01.39 PM: पीएम मोदी ने कहा कि गरीब हमेशा बीमारी के इलाज के लिए परेशान रहता है. आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 50 करोड़ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल पाएगा.
01.37 PM: प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां किसान खेती के साथ साथ और भी कई काम करता है. उन्हें कर्ज लेने में भी काफी कठिनाई होती है. बजट में इस पर भी ध्यान दिया गया है.
01.34 PM: पीएम मोदी ने कहा कि गरीब लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और उनका भविष्य बेहतर बने इस पर ध्यान दिया गया है.
01.33 PM: पीएम मोदी ने कहा कि दलित, वंचित पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा और 21 सदी के लिए बेहतर भविष्य मिलेगा.
01.31 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है. उनकी आय को बढ़ाने के लिए इस बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं.
01.29 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट में हर चीज का ध्यान रखा गया है. यह शानदार बजट है. मैं वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनकी टीम को बधाई देता हूं. ये देश के विकास को गति देने वाला बजट है. ये हर वर्ग का बजट है.
01.28 PM: स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बजट में कई बातों और वर्गों का ध्यान नहीं रखा गया है.
01.25 PM: विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे बजट से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा कि बजट में मिडिल क्लास का ध्यान नहीं रखा गया.
01.22 PM:
01.19 PM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट को बढ़िया बताया है. उन्होंने कहा कि ये बजट सही मायने में सबका साथ, सबका विकास वाला है.
01.11 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट का स्वागत किया है. उन्होंने इसे एक बढ़िया बजट बताया और कहा कि सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है.
01.09 PM:
01.08 PM:
01.02 PM:
12.53 PM:
12.45 PM:
12.37 PM:
12.32 PM:
12.21 PM:
11.58 AM:
11.56 AM:
11.55 AM:
11.52 AM:
11.48 AM:
11.43 AM: सोशल मीडिया पर कई लोग बजट से खुश हैं तो कई का कहना है कि यह केवल लुभावना बजट है.
11.42 AM: सदन में मौजूद प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्री टेबल थपथपा कर बजट के प्रति समर्थन जता रहे हैं.
11.36 AM: लोग #देशकाबजट का इस्तेमाल करके ट्विटर पर अपनी राय दे रहे हैं.
11.36 AM: सोशल मीडिया पर लोगों को राय आनी शुरु हो गई है.
11.35 AM: पूरा सदन ध्यान से वित्त मंत्री अरुण जेटली की बातों को सुन रहा है.
Union Budget 2018 LIVE Reaction: कांग्रेस ने बजट को बताया जुमलानॉमिक्स
एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Feb 2018 11:38 AM (IST)
Union Budget 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना बजट भाषण पढ़ चुके हैं. अब जानिए इस बजट पर किसने क्या कहा. क्या रही लोगों की पहली प्रतिक्रिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -