एक्सप्लोरर
Budget 2019ः वित्त मंत्री ने कहा, दुनिया में भारत बना रहा है सबसे तेज गति से सड़क
बंदरगाह के विकास के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बार कंटेनर कार्गो को कोलकाता से वाराणसी भेजा गया और अब पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो आवाजाही शुरु करने का काम चल रहा है.
![Budget 2019ः वित्त मंत्री ने कहा, दुनिया में भारत बना रहा है सबसे तेज गति से सड़क Budget 2019 india is the fastest highway developer in the world finance minister Piyush Goyal Budget 2019ः वित्त मंत्री ने कहा, दुनिया में भारत बना रहा है सबसे तेज गति से सड़क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/01131400/finance-minister-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FM
Budget 2019ः भारत दुनिया में सबसे तेज गति से सड़क बनाने वाला देश बन गया है. देश में हर रोज औसतन 27 किलोमिटर राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है. बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने शुक्रवार को देश के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के बारे में बताया. लोकसभा में वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) पेश करते हुए, गोयल ने कहा कि सिक्किम में हवाई अड्डा चालू होने के साथ अब देश में 100 हवाई अड्डे चालू हो गये हैं.
उन्होंने कहा, "भारत पूरी दुनिया में सबसे तेज राजमार्ग विकासकर्ता देश है" जो हर दिन 27 किमी राजमार्ग बना रहा है.
गोयल ने असम के बोगीबील ब्रिज और दिल्ली में भीड़ को कम करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जैसी अटकी परियोजनाओं को चालू करने का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए, कहा कि भारत ने जलमार्गों पर कंटेनर की आवाजाही के सपने को भी साकार किया है.
बंदरगाह के विकास के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि पहली बार कंटेनर कार्गो को कोलकाता से वाराणसी भेजा गया और अब पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो आवाजाही शुरु करने का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि सागरमाला एक नई नीली अर्थव्यवस्था को जन्म दे सकता है और अन्य जलमार्गो को विकसित किए जाएंगे. गोयल ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि भारत 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की इच्छा रखता है और इसके लिए भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आयात में कटौती के लिए वैकल्पिक ईंधन पर जोर दिया गया है और भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिये परिवहन क्रांति के माध्यम से दुनिया की अगुवाई करेगा. उन्होंने कहा कि रेल, समुद्र, शहरी परिवहन, अंतर्देशीय जलमार्गों के लिए अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा.
गोयल ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन को बेहतर बनाने के लिए, सरकार ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए आवंटन को बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपये कर दिया है. वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमान में इस योजना पर 15,500 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है.
उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण सड़कों के निर्माण की रफ्तार तीन गुना हो गई है और इसके तहत कुल 17.84 लाख बस्तियों में से 15.8 लाख को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है.
BUDGET 2019: किसानों, टैक्सपेयर्स के लिए तो हुए एलान पर युवाओं के हाथ रहे खाली
उड़ान योजना के बारे में बताते हुए गोयल ने कहा कि भारत में अब 100 परिचालनगत हवाई अड्डे हैं और कहा कि घरेलू यात्री यातायात के दोगुना होने के साथ भारी मात्रा में नौकरियां पैदा होंगी. मंत्री ने कहा, रेलवे में बड़ी लाइनों पर सभी मानव रहित रेल क्रॉसिंग को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि रेलवे का पूंजीगत व्यय कार्यक्रम अगले वित्त वर्ष में 1.58 लाख करोड़ रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर है. उन्होंने कहा कि पहली बार स्वदेश में बने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, मेक इन इंडिया अभियान की तैयारी है.
Budget 2019ः पांच साल में 239 अरब डॉलर का हुआ विदेशी निवेश
बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल का बहुत बड़ा एलान, छोटे किसानों को मिलेंगे सालाना 6000 रुपये
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion