नई दिल्लीः बजट शिखर सम्मेलन के दौरान नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार की ओर से पेश अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) सिर्फ एक सिक्सर (छक्का) नहीं, बल्कि मैच जिताने वाला स्ट्रोक मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैच अब शुरू हो चुका है. बजट को लेकर एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'एबीपी बजट शिखर सम्मेलन' पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार के इस बजट से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. ये बजट सोने पर सुहागा है.
जयंत सिन्हा ने कहा, ''सरकार के इस बजट से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. ये बजट सोने पर सुहागा है. यह बजट सिक्सर (छक्का) नहीं, बल्कि मैच जिताने वाला स्ट्रोक मानना चाहिए. मैच अब शुरू हो चुका है.''
किसानों के मुद्दे पर क्या बोले जयंत सिन्हा
किसानों के खाते में पैसे भेजे जाने को लेकर जयंत सिन्हा ने कहा, ''किसानों को सालाना 6000 रुपये की राहत कम नहीं है, इसका फायदा 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल पाएगा. किसानों के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किया है. उनके पास बैंक खाता है जिसमें डायरेक्ट सब्सिडी आ रही है. उनके लिए शौचालय बने हैं. सामुदायिक भवन बने हैं, सड़कों का निर्माण किया गया है.'''
एबीपी बजट शिखर सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट कैश बेनेफिट ट्रांसफर हम किसानों को दे रहे हैं. हमारा काम जनता को फायदा पहुंचाना है और इसके बदले में अगर जनता वोट देगी तो गलत क्या है.
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा, ''सरकार जनहित में काम कर रही है. सरकार को कमाई से नहीं, काम से मतलब है. इसके अलावा हमारी सरकार को सत्ता से नहीं, सेवा से मतलब है.'' इस दौरान उन्होंने यूपीए सरकार को जो जमकर कोसा.
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने वित्तीय घाटे को 5.5-6 फीसदी तक पहुंचा दिया था जिसे सरकार 3.4 फीसदी तक लाई है. मोदी सरकार की इस उपलब्धि को कम करके नहीं देखा जाना चाहिए. जो काम 60 सालों में नहीं हुआ वो 60 महीने में किया गया है.
इस दौरान जयंत सिन्हा ने यूपीए सरकार को महंगाई के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरका के दौरान महंगाई 10 फीसदी से ज्यादा थी और अब की महंगाई दर 4 फीसदी तक आ चुकी है. लोगों को जो समय इस समय 100 रुपये में मिल रही है वो महंगाई बढ़ने पर 130-140 रुपये में मिलेगी. लोगों को इस बात को भूलना नहीं चाहिए.
प्रियंका गांधी पर जयंत सिन्हा ने क्या कहा?
प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा कि उनके राजनीति में आने से बीजेपी में कोई खलबली नहीं मची है और हम लोग जनता की सेवा करने के लिए हैं. जनता ट्रैक रिकॉर्ड पर वोट करती है और सिर्फ नाम के आधार पर वोट नहीं करती है. हम भी जनता के सामने जाएंगे और वो भी जाएंगे लेकिन जनता विकास के आधार पर वोट करेगी. वंशवाद के आधार पर नहीं. जनता जानती है कि कौन विकास के लिए है और कौन वंशवाद के लिए है.
जयंत सिन्हा ने दावा किया कि बीजेपी नीत एनडीए की सरकार फिर से आने वाली है इसको लेकर संदेह नहीं है. बीजेपी की पहल से विकास की राजनीति हुई है. विश्वास की राजनीति हुई है.
बजट शिखर सम्मेलन: गडकरी बोले- मैं PM की रेस में नहीं, राहुल राम मंदिर पर सरकार को प्रस्ताव दें
अयोध्या विवाद: राम मंदिर पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- सुन्नी वक्फ बोर्ड की वहां कोई जमीन नहीं