Budget 2021 Survey: क्या नाराज किसान बजट से खुश होंगे, महंगाई बढ़ेगी या कम होगी, जानें जनता का जवाब
इस बार के बजट में सरकार ने इनकम टैक्स पेयर्स को कोई राहत नहीं दी है. हालांकि, किसी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा और विनिवेश पर जोर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन सब के बीच एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर जनता की नब्ज टटोली है और बजट को लेकर एक स्नैप पोल किया है.
![Budget 2021 Survey: क्या नाराज किसान बजट से खुश होंगे, महंगाई बढ़ेगी या कम होगी, जानें जनता का जवाब Budget 2021 ABP news C Voter Survey inflation will increase or decrease know the answer of public Budget 2021 Survey: क्या नाराज किसान बजट से खुश होंगे, महंगाई बढ़ेगी या कम होगी, जानें जनता का जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02034703/Finance-Minister-Nirmala-Sitharaman.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2021 ABP news C Voter Survey: कोरोना काल में मोदी सरकार के इस पहले बजट से देश को तमाम उम्मीदें थीं. खासकर मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोग कई तरह की उम्मीदें लगाए थे. इस बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी हुईं या नहीं, क्या देश की जनता इस बजट से संतुष्ट है, इन तमाम सवालों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने आम जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की. सी-वोटर ने इसे लेकर एक स्नैप पोल किया है. ये पोल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के बजट भाषण के तुरंत बाद किया गया है.
बजट में सबसे ज्यादा फोकस किस पर?
सेहत- 22 फीसदी किसान-27.4 फीसदी विनिवेश- 8.1 फीसदी पैसा जुटाना- 13.9 फीसदी कह नहीं सकते- 28.6 फीसदी
इस बजट से महंगाई बढ़ेगी या कम होगी?
बढ़ेगी- 60 फीसदी कम होगी- 25 फीसदी ऐसी ही रहेगी- 12 फीसदी कह नहीं सकते- 3 फीसदी
सेहत का बजट 135 फीसदी बढ़ा है, आप खुश हैं?
हां- 47.4 फीसदी नहीं- 35.1 फीसदी कह नहीं सकते- 17.4 फीसदी
नाराज किसान बजट की घोषणाओं से खुश होगा?
हां-40.2 फीसदी नहीं- 40.9 फीसदी कह नहीं सकते- 18.9 फीसदी
क्या बजट आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरा है?
हां- 40.8 फीसदी नहीं- 41.9 फीसदी कह नहीं सकते- 17.2 फीसदी
क्या मिडिल क्लास ने बजट से ज्यादा उम्मीदें की हुई थीं?
हां- 60.9 फीसदी नहीं- 26.5 फीसदी कह नहीं सकते- 12.6 फीसदी
इनकम टैक्स में बदलाव ना होने से निराशा हुई?
हां- 44.2 फीसदी नहीं- 40.7 फीसदी कह नहीं सकते- 15.2 फीसदी
चुनाव वाले राज्यों के लिए ज्यादा घोषणाएं हुई हैं?
हां-46.4 फीसदी नहीं- 36.4 फीसदी कह नहीं सकते- 17.2 फीसदी
क्या बजट संदेश था कि जान है तो जहान है?
हां- 62.5 फीसदी नहीं- 24.7 फीसदी कह नहीं सकते- 12.8 फीसदी
वित्तीय घाटा 9.5 फीसदी होना एक बड़ी चिंता का विषय है?
हां-59 फीसदी नहीं-27 फीसदी कह नहीं सकते-14 फीसदी
क्या बजट दर्शाता है कि सरकार का खजाना खाली है?
हां- 42 फीसदी नहीं- 44 फीसदी कह नहीं सकते- 14 फीसदी
(नोट- इसमें 1200 लोगों से बात की गई है. ये पोल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के बजट भाषण के तुरंत बाद किया गया.)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)