Budget 2021: AIIMS को पिछले साल के मुकाबले 310 करोड़ रुपये ज्यादा मिले, दिल्ली के दूसरे अस्पतालों के लिए भी बढ़ी राशि
केंद्रीय बजट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को पिछले साल के मुकाबले 310 करोड़ रुपये ज्यादा आवंटित किए गए हैं. इससे अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. वहीं, दिल्ली के दूसरे प्रमुख अस्पतालों के लिए भी पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा राशि का प्रावधान बजट में किया गया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2021-22 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को पिछले साल की तुलना में 310 करोड़ रुपये ज्यादा आवंटित हुए हैं. सोमवार के बजट में एम्स के लिए 3,800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया जबकि पिछले साल 3,490 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के लिए संस्थान को राशि में बढ़ोतरी की जरूरत थी. एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि “एम्स में इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े पैमाने पर विस्तार हो रहा है. बढ़ी हुई राशि से उसको पूरा करने और अस्पताल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. " अस्पताल ने हाल ही में बर्न और प्लास्टिक सर्जरी की फैसिलिटी शुरू की है. सूत्रों के अनुसार नए बनाए गए सर्जरी और जेरियाट्रिक ब्लॉक भी जल्द चालू हो जाएंगे.
दिल्ली के दूसरे अस्पतालों के बजट में भी बढ़ोतरी केंद्र ने एम्स के अलावा दिल्ली के दूसरे प्रमुख अस्पतालों के बजट खर्च में भी वृद्धि की है. सफदरजंग को अस्पताल को 1,515 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि पिछले साल आवंटित हुए 1,318 करोड़ से 227 करोड़ ज्यादा हैं. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को 950 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को 600 करोड़ रुपये और सुचेता कृपलानी अस्पताल को 145 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए 2,23,846 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 137 फीसदी ज्यादा है. कोविड -19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है.
कोरोना से हेल्थ सेक्टर पर फोकस करने का मिला सबक डब्ल्यूएचओ साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी दुनिया को स्वास्थ्य प्रणाली को प्राथमिकता देने का सबक दिया है. उन्होंने कहा, "भारत की बजट घोषणा में स्वास्थ्य पर फोकस करने से न केवल महामारी से लड़ने का संकल्प दिखता है बल्कि एक मजबूत हेल्थ सिस्टम भी बिल्ड करने का लक्ष्य नजर आता है."यह भी पढ़ें- Budget e-Conclave: एबीपी पर आज दिनभर बजट का सटीक विश्लेषण, देखिए पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों की पूरी लिस्ट
Budget 2021: जानिए दिल्ली में दो महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को बजट में क्या मिला