बजट पर विश्लेषण के लिए एबीपी न्यूज मंगलवार को दिनभर खास कार्यक्रम जन मन धन e-कॉनकलेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) आयोजित करेगा. इस खास कार्यक्रम में पक्ष-विपक्ष और विशेषज्ञों से बजट खूबी और खामियों को समझने की कोशिश होगी.
JAN MAN DHAN e-Conclave में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता जयंत सिन्हा, सुशील मोदी, संबित पात्रा, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, मनीष तिवारी, गौरव वल्लभ, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी भाग लेंगे.
इसके अलावा फिक्की के अध्यक्ष अदय शंकर, एसोचैम अध्यक्ष विनित अग्रवाल, चेयरमैन और को फाउंडर रीन्यू पावर सुमंत सिन्हा, को फाउंडर और एमडी हीरानंदानी ग्रुप के निरंजन हीरानंदानी, प्रिंसिपल इकॉनोमिस्ट आईसीआरए अदिती नायर, मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल और कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा से बजट पर चर्चा होगी.
JAN MAN DHAN e-Conclave आप कहां-कहां देख सकते हैं?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर JAN MAN DHAN e-Conclave की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ JAN MAN DHAN e-Conclave पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इन माध्यमों पर भी देखें JAN MAN DHAN e-Conclave की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको JAN MAN DHAN e-Conclave से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/