- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Budget 2021 LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ से अनुराग ठाकुर बोले- बजट से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया
Budget 2021 LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ से अनुराग ठाकुर बोले- बजट से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया
Union Budget 2021 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पेश कर दिया है. सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र को 2.24 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का फंड दिया गया है. इस बजट में ग्रामीण विकास के लिए 40 हजार करोड़ और किसानों के कर्ज के लिए साढ़े सोलह लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. बजट में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया गया है. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट है. यह बजट ऐसे समय पेश हुआ है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है. बजट 2021 से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
01 Feb 2021 10:32 PM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट काफी निराशाजनक था. सरकारी बैंक, बंदरगाह, बीमा कंपनी, गोदामों को सरकार निजी कंपनियों के हाथ में बेचने की तैयारी में है. किसान, बेरोज़गार, नौकरीपेशा और मध्यमवर्ग के लिए कुछ नहीं है. पेट्रोल और डीजल में सेस लगेगा तो कृषि में बोझ बढ़ेगा.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को पेश केंद्रीय बजट को आगे की सोच वाला करार दिया और कहा कि इससे रोजगार को खासा बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के साथ समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने न सिर्फ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीती है, बल्कि गरीबी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भी वह समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है.’’
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. बजट के बाद हर सेक्टर में पॉजिटिविटी आई है. कोरोना महामारी के बाद GDP को बढ़ाने के लिए जितने भी कदम उठाने की आवश्यक्ता थी, वो हर कदम उठाए गए हैं.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लॉकडाउन में उद्योग, कारखाने, दुकाने बंद हुए सिर्फ किसान घर नहीं बैठा. किसानों ने अनाज पैदा कर इस देश को मजबूत रखा. जिससे आज हमारे गोदाम अनाज से भरे हुए हैं. उन किसानों के लिए सरकार ने इस बजट में कुछ नहीं किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा कि ये बजट काफी संतुलित है. कोविड के कारण कितना काम करना पड़ा है, हर क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद हर चीज को संतुलित करते हुए जो बजट पेश किया गया, उसके लिए हम सरकार को बधाई देते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बजट में परिवहन मंत्रालय को 1 लाख 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है. देश में जितना परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा होगा उतनी ही देश की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. नए निवेशक आएंगे, उद्योग लगेंगे और रोज़गार उपलब्ध होगा.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में ऐसा बजट दिया है कि कोई इसका विरोध नहीं कर सकता है. अगर कोई विरोध करता है तो वह राजनीतिक है. हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. कोविड की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ लेकिन बजट आवंटन में कमी नहीं हुई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है वह आत्मनिर्भर भारत का बजट है. इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. मैं मानता हूं कि कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलने वाला यह बजट है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि बजट से देश के विकास को दिशा मिलेगी. बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. ये आत्मनिर्भर भारत का बजट है. हर क्षेत्र को समाधान देने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में विनिवेश मनमोहन सिंह ने शुरू किया. ममता बनर्जी उस वक्त कांग्रेस के साथ थीं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसी पर कोई टैक्स नहीं लगाया है. देश के किसी व्यक्ति पर सरकार ने बोझ बढ़ने नहीं दिया. पीएफ पर टैक्स से गरीब लोगों पर असर नहीं पड़ेगा.
अनुराग ठाकुर नेकहा कि बजट से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. बाजार पर साकारात्मक असर पड़ेगा. बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है. अर्थव्यवस्था की V शेप रिकवरी हो रही है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है. गरीब को रोजगार देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए जितने पैसे की जरूरत होगी उतना पैसा देंगे. कोरोना काल में गरीबों तक हमारी सरकार ने भोजन पहुंचाया. एक करोड़ और महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ.
कांग्रेस ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर बजट एक धोखा है. विनिवेश को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार सब कुछ बेचना चाहती है. सबसे बड़ा धोखा खेती के साथ किया गया. खेती का बजट लगभग छह प्रतिशत काट दिया गया. पीएम किसान योजना में भी 13 फीसदी की कटौती की गई है. लघु और छोटे उद्योगों को बड़ा झटका देते हुए मात्र 15 हजार 700 करोड़ की घोषणा हुई. ये बजट एक भूखे हाथी को पेट की आग बुझाने के लिए एक मुट्ठी घास देने जैसी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का खयाल रखा गया है. ये बजट भारत की तस्वीर बदलने वाला है. किसानों का खास ध्यान रखा गया है. इस बजट से हेल्थ सेक्टर की सूरत बदलेगी. पहली बार हेल्थ बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. लोगों का जीवन आसान करने वाला बजट पेश किया गया है. इससे कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी.
बाबा रामदेव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र को बहुत लाभ मिलेगा. ये वोट बनाने वाला नहीं बल्कि देश बनाने वाला बजट है. सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है. सरकार ने आम आदमी पर कोई बोझ नहीं डाला है.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में हेल्थ सेक्टर का विशेष ध्यान रखा गया है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी. मुश्किलों और चनौतियों के बीच ये बजट पेश हुआ है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ब्लॉक लेवल तक काम होंगे. एग्रीकल्चर सेक्टर पर जोर दिया गया है. किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश की गई है. किसानों के जीवन में सुधार हमारा मकसद है.
बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इसमें बुनियादी ढ़ांचा को मजबूत करने पर जोर दिया गया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये बजट किसानों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम दिन से ही किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं. किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए...लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है."
बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इसमें बुनियादी ढ़ांचा को मजबूत करने पर जोर दिया गया है.
बजट में जान भी और जहान भी पर जोर है. इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. बजट में महिलाओं के कल्याण पर जोर दिया गया है. ये बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करेगा. पीएम मोदी ने बजट की पारदर्शिता की सराहना की.
बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि इस बजट में यथार्थ और विकास का विश्वास है. उन्होंने कहा कि ये बजट आम लोगों का जीवन बनाने वाला बजट है. बजट के बाद लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा. ये बजट कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है, ''आज का बजट. गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए.''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, ''हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है.''
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत बनाने का बजट है. ये सभी सेक्टरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है,स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137% की वृद्धि की गई. ये बजट 70,000 गांवों को मजबूत करेगा. 602 गांवों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्लीनिक बनेंगे वो विशेष उपलब्धि है.
बजट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस प्रकार का बजट पेश होगा, क्योंकि इससे पहले भी एक तरह से पांच मिनी बजट पेश हुए हैं. ये बहुत ही शानदार बजट है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है. रक्षा क्षेत्र के बजट में बढ़ोतरी हुई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी और वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने और यहाँ की अति-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों और इस बजट को भी आंका जाएगा. देश की करोड़ों गरीब, किसान और मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोकले दावे और आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है और उनका जीवन लगातार त्रस्त है. सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा.
Budget 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी और 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है. बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.
Budget 2021: सीपीएम नेता मोहम्मद अली ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है. मोहम्मद सलीम अली ने कहा है कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX. सीपीएम नेता सलीम अली ने भी बजट की कड़ी आलोचना की है.
LJP के चीफ चिराग पासवान ने कहा है कि वित्त मंत्री ने एक संतुलित बजट पेश किया है. कोरोना से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया प्रभावित है उसके बावजूद बजट में हर वर्ग ध्यान रखा गया है. इस महामारी के दौरान इससे संतुलित बजट नहीं हो सकता.
बजट में लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव पर नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी ज़िंदगी गुजर जाएगी। कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन इसमें(बजट) से कितना निकलेगा ये पता चलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- लोहे और स्टील के उत्पाद सस्से होंगे. साथ ही सोना चांदी के सामान भी सस्ते होंगे. तांबे के सामान पर भी 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घट गई है. देश में अब चमड़ा के निर्यात पर रोक लगेगी.
Live Budget News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- विदेशी मोबाइल महंगे हो जाएगें, क्योंकि कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी बढ़ा दी गई है. साथ ही देश में बनने वाले मोबइल और चार्जर महंगे होंगे, क्योंकि इनपर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी बढ़ गई है. मतलब यह है कि इलेक्ट्रोनोकि सामान महंगा हो जाएगा. साथ ही ऑटो पॉर्ट्स भी महंगे होंगे.
Live Budget News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- धान के मामले में वर्ष 2013-14 में किसानों को कुल 63,928 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था जो वर्ष 2019-20 बढ़कर 1,41,930 करोड़ रूपये हो गयी. दाल के मामले में वर्ष 2013-14 में किसानों को कुल 263 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 10,530 करोड़ रूपये हो गयी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मैंने परियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट शीर्ष में 44 हज़ार कोरोड़ रुपए से अधिक राशि रखी है. इस व्यय के अतिरिक्त हम राज्यों और स्वायत्त निकायों को उनके पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी प्रदान करेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- वर्ष 2021-22 के दौरान डाटा एनेलेटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग चालित एमसीए 21 वर्जन 3.0 शुरू किया जाएगा. वर्ष 2021-22 में ही एलआईसी का आईपीओ भी लाएंगे जिसके लिए इसी सत्र में अपेक्षित संशोधन लाया जाएगा. भारत के विनिवेश से 2021-22 में 1,75,000 करोड़ रूपये की प्राप्तियों का अनुमान है और वर्ष 2021-22 से ट्रेजरी सिंगल एकांउट को सर्वसुलभ रूप से लागू किया जाएगा.
Live Budget News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत दी जाएगी. 75 की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को अब आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी. यानी अब वह इनकम टैक्स नहीं भरेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- यूरोप और जापान से और अधिक जहाजों को भारत लाने के प्रयास किए जाएंगे. रिसाइंकिलिंग कैपेसिटी जो लगभग 4.5 मिलियन लाइट डिस्प्लेसमेंट टन है उसे 2024 तक दो गुना किया जाएगा। इससे हमारे युवाओं के लिए 1.5 लाख अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कपड़ा अद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किया जाएगा। 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे.
Union Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- उज्ज्वला स्कीम का विस्तार किया जाएगा जिसमें एक करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही अगले तीन सालों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ देंगे.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे. उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे. बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है. अगले पांच वर्षों के लिए कुल 1,41,678 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 लागू किया जाएगा. वर्ष 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- देश में 15 हजार आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे. इसके लिए उच्च शिक्षा आय़ोग का गठन किया जाएगा. आदिवासी इलाकों में 750 एकलव्य स्कलू बनेंगे. इससे आदिवासी छात्रों को बड़ी मदद मिल सकेगी. साथ ही देश में 100 सैनिक स्कूल भी बनाए जाएंगे. लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी.
जैसे ही बजट में कृषि क्षेत्र का ज़िक्र हुआ संसद में काले कानून वापस लो के नारे लगे.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारतीय रेलवे ने देश के लिए एक राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार की है, जिसका उद्देश्य हमारे उद्योगों के लिए परिवहन लागत को कम करना है. रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है. रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान है. सडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है.
#NationFirst के लिए सरकार के आठ संकल्प हैं. 1. किसानों की आय दोगुनी करना, 2. मजबूत बुनियादी ढाँचा, 3. स्वस्थ भारत, 4. बेहतर सुशासन, 5. युवाओं के लिए अवसर, 6. सभी के लिए शिक्षा, 7. महिला सशक्तिकरण और 8. समावेशी विकास.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मार्च 2022 तक हम दूसरे 8500 किमी का ठेका देंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के 11000 किमी को पूर्ण करेंगे, सड़क अवसंरचना को बढ़ाने के लिए आर्थिक कोरिडोर की योजना भी है. 1.03 लाख करोड़ रूपये के निवेश से तमिलनाडू राज्य में 3500 किमी और 65000 करोड़ रूपये से केरल में 1100 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य चल रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- एमएसपी में कई बदलाव हुए हैं. सरकार का किसान और ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान है. 6 सालों में सरकार ने एमएसपी डेढ़ गुना किया है. देश में गेंहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है. सरकार ने 2020-21 में किसानों से एक लाख 41 हजार 930 करोड़ का धान खरीदा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है. मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- जम्मू-कश्मीर में गैस पाईपलाइन प्रोजेक्ट शुरू होगा. तीन साल में 100 नए जिलों में योजना शुरू होगी. कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और सक्षम बनाने के लिए 3 वर्षों की अवधि में 7 टैक्सटाईल पार्क स्थापित किए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बंगाल में हाइवे पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बंगाल में 675 किलोमीटर लंबे हाइवे का निर्माण किया जाएगा. साथ ही 8500 किलोमीटर सड़का का निर्माण होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा. जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा, जिसका उद्देश्य 4378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के साथ सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ रुपए खर्च किए. इस वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है. इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के विरूद्ध सुरक्षा मुहैया कराई, पीएम ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इतिहास में यह पल एक नए युग के अवतरण की शुरूआत है, भारत सही मायनों में संभावनाओं और उम्मीदों की धरती बनने के लिए तैयार है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं. आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार के रूप में हमने हर स्थिति पर नज़र बनाए रखी और अपने रिस्पांस में हम अत्यन्त मुस्तैद भी रहे, PMGKY और आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी की. हमने कोविड-19 के विरूद्ध नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया, जिसकी बदौलत आज भारत के पास दो कोविड वैक्सीन उपलब्ध है.
Live Budget Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- बीमारियों पर रोकथाम सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है. देश में 15 हेल्थ इमरजेंसी सेंटर्स का गठन किया जाएगा. सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने 35 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. ये बजट आपदा में अवसर की तरह है.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई. इस बार हेल्थ सेक्टर का बजट बढ़ाया गया है. आज का बजट 6 स्तंभ पर टिका हुआ है.
Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया.
Union Budget 2021 Speech LIVE वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पढ़ना शुरू कर दिया है. बजट भाषण की शुरूआत में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए थे. साथ ही सरकार की ओर से आत्मनिर्भर पैकेज की भी घोषणा की गई थी. कोरोना काल में आरबीआई ने 21 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया था.
बजट से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है, ''रोजगार पैदा करने के लिए छोटे उद्योग, किसान और मजदूर का समर्थन. जान बचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाया जाए. सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च बढ़ाया जाए.''
बजट पेश होने से पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है, ''बीजेपी सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मज़दूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि बीजेपी की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है. देशहित मे जारी.
केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आज बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सासंद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे. इस दौरान दोनों सांसदों ने किसानों के समर्थन में लिखी हुई तख्तियां अपने गले में डालीं.
Union Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश होने वाले बजट 2021-22 को कैबिनेट ने पास किया. अब से दस मिनट बाद वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद भवन पहुंच गए हैं. अबसे थोड़ी देर बाद निर्मला सीतारमण अपने टैब से लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट को मंजूरी दे दी है. अब से बीस मिनट बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट कोरोना वायरस महामारी के चलते टैबलेट से पेश होगा.
Union Budget 2021 India LIVE संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है, जहां बजट को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी मिलेगी. जिसके बाद ही 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा. बजट की स्पीच के बाद पीएम मोदी की टिप्पणी भी आएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद में बजट पेश होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी.
Budget 2021 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार संसद में बजट पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से पेश करेंगी. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अपने दोनों बजट पारंपरिक बहीखाते से पेश किए थे. दरअसल इस बार कोरोना की वजह से बजट को पेपरलैस बनाया गया है.
बजट से पहले शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला है और 46,692 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में भी अच्छी शुरुआत हुई है और ये 115.45 अंक यानी 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 13,750.05 पर कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय से बजट का बही खाता लेकर निकल गए हैं. दोनों ही मंत्री राष्ट्रपति रामनाथ से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी.
दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. वित्त मंत्री आज संसद में बजट पेश करेंगी.
जनवरी में जीएसटी कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस महीने एक लाख बीस हजार करोड़ के करीब जीएसटी कलेक्शन हुआ है. GST लागू होने के बाद तीन साल में यह सबसे ज्यादा कमाई है. वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में एक ग्राफ शेयर कर लिखा है, ''जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन एक लाख 19 हजार 847 करोड़ रुपये रहा. इस महीने में जीएसटी कलेक्शन साल भर पहले की तुलना में आठ फीसदी ज्यादा है.''
दिल्ली: केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट करेंगी.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा.
संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने आवास पर पूजा की. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा. सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से पटरी पर भी लाए.
बैकग्राउंड
Union Budget 2021 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पेश कर दिया है. सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र को 2.24 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का फंड दिया गया है. इस बजट में ग्रामीण विकास के लिए 40 हजार करोड़ और किसानों के कर्ज के लिए साढ़े सोलह लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं. बजट में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया गया है. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट है. यह बजट ऐसे समय पेश हुआ है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है.
कोरोना से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को वापस जोड़ने की शुरुआत
सीतारमण ने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और लाल कपड़े में लिपटे ‘बही-खाते’ के रूप में बजट दस्तावेजों को पेश किया था. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का कहना है कि यह बजट कोरोना महामारी की वजह से तबाह हुई अर्थव्यवस्था को वापस जोड़ने की शुरुआत होगा. उनका यह भी कहना है कि इस बजट को महज बही-खाते अथवा लेखा-जोखा या पुरानी योजनाओं को नये कलेवर में पेश करने से अलग हटकर होना चाहिये. बजट 2021 से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
जनवरी में GST कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, एक लाख 20 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा
बजट 2021: क्या इस वित्त वर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में आएगी तेजी? पीएम मोदी ने भी दिए थे संकेत