Budget 2022 BJP MPs: साल 2022-23 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इस बजट को लेकर मोदी सरकार की खूब आलोचना हो रही है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार ने कुछ नहीं किया. अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को कहा है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को बजट की एबीसीडी समझाने का काम करें. 


न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, बीजेपी आलाकमान की तरफ से तमाम सांसदों को बजट की खूबियां बताने का काम दिया गया है. ये सांसद अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताएंगे कि बजट में उनके लिए क्या खास है और आने वाले समय में इससे उन्हें क्या फायदा मिल सकता है. 


बजट को लेकर असमंजस में लोग 
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी की मार झेल रहे करोड़ों लोगों को बजट से कई उम्मीदें थीं. लेकिन मिडिल क्लास को बजट से कोई खास राहत नहीं मिल पाई. जिसका इस्तेमाल विपक्ष भी जमकर कर रहा है. विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर संसद और संसद के बाहर उठा रहा है. वहीं देशभर में लोग भी बजट को लेकर असमंजस में हैं. ऐसे में बीजेपी अपनी पुरानी रणनीति के तहत जनता को फायदे गिनाने की कोशिश शुरू कर रही है. सांसदों को बजट समझाने के काम में लगाना जनता की नाराजगी को दूर करने की कवायद माना जा रहा है. 


ये भी पढे़ं - UP Election 2022: कभी सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार होने वाली Pooja Shukla बनी सपा उम्मीदवार, लखनऊ की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव


प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाए थे बजट के फायदे 
इससे पहले वित्त मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर अपने संबोधन में इसे गरीबों, किसानों और महिलाओं का बजट करार दिया था. साथ ही इसके ठीक अगले दिन यानी 2 फरवरी को प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बजट को लेकर चर्चा की थी. जिसमें उन्होंने बजट के फायदे गिनाने का काम किया. क्योंकि अगले कुछ ही दिनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में बजट भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. विपक्ष पहले से ही बजट को लेकर फ्रंट फुट पर है, वहीं अब बीजेपी ने भी काउंटर करने की तैयारी की है. 


ये भी पढे़ं - Punjab Election 2022: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार की रेस में चरणजीत चन्नी मार सकते हैं बाजी, नवजोत सिद्धू पिछड़े