Budget 2022: वित्त मंत्री का ऐलान, एक्सप्रेसवे के लिए किया जाएगा पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 तैयार
Budget 2022: सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. वहीं इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है.
![Budget 2022: वित्त मंत्री का ऐलान, एक्सप्रेसवे के लिए किया जाएगा पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 तैयार Budget 2022: Finance Minister announced, PM Gati Shakti Master Plan 2022-23 will be prepared for the expressway Budget 2022: वित्त मंत्री का ऐलान, एक्सप्रेसवे के लिए किया जाएगा पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/6d370d2685241311ba952d96419cdffd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं और किसानों से कई वादें किए गए हैं. बजट में कहा गया कि युवाओं को 16 लाख नौकरियां दी जाएगी. वहीं इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. बजट में सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ रखे जाने का दावा किया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 (PM Gati Shakti Master Plan) में तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों और सामानों की तेजी से आवाजाही हो सके. उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में एनएच नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा.
सीतारमण ने साल 2019 में किया था पहला बजट पेश
बता दें कि सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था. वहीं इस बजट को पेश करते हुए उन्होंने इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है. साथ ही इस बजट में सरकार के इरादे को भी दर्शाया गया है. सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा. पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा.
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Stock Market Before Budget: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला
Budget 2022: बजट में मोदी सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, 60 लाख नई नौकरियां देने की घोषणा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)