Budget 2022-23: बजट में अफगानिस्तान की मदद के लिए 200 करोड़ रुपए रखे, सबसे ज्यादा भूटान को आवंटित
Union Budget 2022: विदेशी सहायता मद में सबसे ज्यादा 2266.24 करोड़ रुपये भूटान को आवंटित किए गए हैं इसमें 706 करोड़ रुपये की सहायता शामिल है.
Budget 2022 For Afghanistan: बजट 2022-23 में अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता और विकास परियोजनाओं के मद में 200 करोड़ का प्रावधान बरकरार रखा गया है. अगस्त 2021 में तालिबानी सरकार आने के बाद भारत ने उसे औपचारिक मान्यता का ऐलान तो नहीं किया है. लेकिन अफगान लोगों तक मानवीय सहायता का संकल्प कई बार जताया है.
ध्यान रहे कि 2021-22 में भी अफगानिस्तान की मदद के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. मगर संशोधित बजट अनुमानों में यह राशि घटकर 200 करोड़ ही रह गई थी. विदेशी सहायता मद में सबसे ज्यादा 2266.24 करोड़ रुपये भूटान को आवंटित किए गए हैं इसमें 706 करोड़ रुपये की सहायता शामिल है.
रक्षा बजट 10 फीसदी बढ़कर हुआ 5.25 लाख करोड़
वित्त वर्ष 2022-23 का कुल रक्षा बजट करीब 5.25 लाख करोड़ आवंटित किया गया है. पिछले साल यानि वित्त वर्ष 2021-22 का कुल रक्षा बजट था 4.78 लाख करोड़. इस साल के रक्षा बजट में सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के नए हथियार, सैन्य साजो सामान और अन्य आधुनिकिकरण के लिए कुल कैपिटल आउटलेय (पूंजीगत व्यय) रखा गया है 1.52 लाख करोड़. ये कैपिटल आउटलेय पिछले साल के मुकाबले करीब 12 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल पूंजीगत व्यय था 1.35 लाख करोड़.
ये भी पढ़ें-
रक्षा बजट 10 फीसदी बढ़कर हुआ 5.25 लाख करोड़, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 11,981 करोड़ आवंटित
Union Budget 2022: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में भूल सुधार के लिए अब मिलेगा इतना समय, बजट में हुआ एलान