Budget 2022: बजट पर कांग्रेस का आया पहला रिएक्शन, शशि थरूर बोले- ये एक गीला पटाखा जैसा
Budget 2022 India: निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार देश का बजट पेश किया है.
Union Budget 2022 India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ‘आत्मनिर्भर भारत का बजट 2022-23’ पेश कर दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कई घोषणाएं की हैं लेकिन आम आदमी को बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं दी. इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष अब केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता शशि थरूर का पहला रिएक्शन सामने आया.
शशि थरूर ने कहा, मैं बहुत नाराज हूं. ये एक गीला पटाखा जैसा है. डेढ़ घंटे के भाषण में कुछ नहीं था. डिफेंस सेक्टर पर कुछ नहीं बताया. महंगाई का लगाम नहीं. आम जनता के लिए टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं. इतने बड़े भाषण में आम जनता के लिए कुछ नहीं था.
वहीं बीजेपी ने बजट 2022-23 को एतिहासिक करार दिया है. एक बीजेपी ने कहा है कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.’
बजट के बड़े एलान
- अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेनें लाएंगे
- मेक इन इंडिया के में 60 लाख रोजगार के मौके
- किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए देंगे
- FY23 में 25000 KM का नेशनल हाइवे तैयार करेंगे
- रोन बनाने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा
- सरकार की डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की योजना।
- 2 लाख आंगनवाड़ी को विकसित किया जाएगा
- PM आवास योजना के तहद 80 लाख घर बनाएंगे
- सभी डाकघरों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा
- 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोले जाएंगे
- 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगीं
- इस साल डिजिटल करेंसी की शुरुआत की जाएगी
- RBI इस साल डिजिटल RUPEE की शुरुआत करेगा
- क्रिप्टो की कमाई पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा
- टार्टअप के लिए टैक्स छूट मार्च 2023 तक बढ़ाई गई
- LTCG पर सरचार्ज 15 परसेंट तक सीमित रहेगा
- ब्लॉक चैन आधारित क्रिप्टो करंसी की शुरुआत की जाएगी
- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया है
ये भी पढ़ें-
एजुकेशन को लेकर बजट में क्या है खास, शिक्षा क्षेत्र के लिये वित्त मंत्री ने की यह घोषणाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, RBI लॉन्च करेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी