Budget 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया बजट को भारत का रोडमैप, कहा-महामारी में गरीबों को खाना खिलाना बड़ी बात
Union Budget: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad)ने कहा कि देश की इकॉनमी को डिजिटाइज्ड किया जा रहा है. पर्यावरण, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार काफी ध्यान दे रही है.
![Budget 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया बजट को भारत का रोडमैप, कहा-महामारी में गरीबों को खाना खिलाना बड़ी बात Budget 2022 former union Minister Ravi Shankar Prasad told that the budget is roadmap of India Budget 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया बजट को भारत का रोडमैप, कहा-महामारी में गरीबों को खाना खिलाना बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/07/04192924/ravishankarprasad-story-fb_647_110817015930.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravi Shankar Prasad on Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश कर दिया. इस बजट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार की तारीफ की है. रविशंकर प्रसाद ने इस बजट को भारत के भविष्य का रोडमैप बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा सरकार ने बजट में किसानों की चिंता की है. देश की इकॉनमी को डिजिटाइज्ड किया जा रहा है. पर्यावरण, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार काफी ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की पीड़ा के बावजूद टैक्स नहीं बढ़ाया गया.
रविशंकर प्रसाद ने बजट को बताया भारत का रोडमैप
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि इस सरकार में पूंजी निवेश हो रहा है, डेढ़ सौ करोड़ को कोरोना वैक्सीन लगाना आसान नहीं था. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग लाखों को नौकरियां मिली. उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग होगी तो रोजगार मिलेगा. बजट को लेकर विपक्ष के सवाल खड़ा करने पर उन्होंने कहा कि कोरोना की पीड़ा के बावजूद सरकार ने गरीबों को खाना खिलाया, निवेश लगातार जारी है. विपक्ष के लोग कभी भी बजट को अच्छा नहीं बताएंगे. विपक्ष को अपनी बात कहने का हक है उन्हें कहने दीजिए.
ये भी पढ़ें:
Budget 2022: पोस्ट ऑफिस को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान, किसानों और सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत
बजट पर विपक्ष की नाराजगी
बजट को लेकर शशि थरूर ने कहा है कि इस बजट से उन्हें बहुत निराशा हुई. ये एक गीला पटाखा जैसा है. डेढ़ घंटे के भाषण में कुछ नहीं था. डिफेंस सेक्टर पर कुछ नहीं बताया गया. महंगाई नियंत्रण को लेकर कोई बात नहीं. आम जनता के लिए टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े भाषण में आम जनता के लिए कुछ नहीं था. वहीं बीजेपी ने बजट 2022-23 को एतिहासिक करार दिया है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर कोई नई घोषणा नहीं की है. लोगों की इस बार के बजट में भी आयकर में कोई छूट नहीं मिली है हालांकि कॉरपोरेट को राहत दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)