Jobs in India: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022 (Economic Survey 2022) को पेश किया. अब नए बजट से अलग-अलग वर्ग को कई तरह की उम्मीदें हैं. जिनमें वो लाखों युवा भी शामिल हैं, जिन्हें रोजगार की तलाश है. सी-वोटर के सर्वे में बजट को लेकर लोगों से सवाल पूछे गए.
तीन आय वर्ग के लोगों की राय शामिल
हर बजट में नई नौकरियों को लेकर भी ऐलान होता है, बताया जाता है कि आने वाले साल में नौकरियों का क्या हाल रहेगा. ऐसे में सर्वे में लोगों से पूछा गया कि, क्या लगता है बजट के बाद देश में नौकरियां बढ़ेंगी ? इसे तीन वर्गों में बांटा गया. जिसमें एक निम्न आय वर्ग के लोग थे, दूसरी राय मध्यम आय वर्ग के लोगों की ली गई और उच्च आय वर्ग के लोग शामिल थे. हालांकि तीनों में एक बात समान निकलकर सामने आई कि ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि बजट के बाद नौकरियों में इजाफा हो सकता है.
निम्न आय वर्ग के लोगों की राय -
हां- 53%
नहीं- 47%
मध्यम आय वर्ग के लोगों की राय -
हां- 57%
नहीं- 43%
उच्च आय वर्ग के लोगों की राय -
हां- 53%
नहीं-47 %