Budget को लेकर बोले Manish Sisodia- पिछले 21 साल से नहीं बढ़ा दिल्ली का बजट, MCD खाली हाथ
आम बजट (Budget) को लेकर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले 21 साल से दिल्ली (Delhi) का बजट नहीं बढ़ाया है. MCD को भी खाली हाथ रखा.
Manish Sisodia On Budget: वित्त वर्ष 2022-23 के लिये आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट (Budget 2022) पर दिल्ली सरकार ने कई सवाल उठाये. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि इस बजट से किसी सेक्टर को फ़ायदा नहीं मिला बल्कि केंद्र सरकार ने पिछले साल के मुक़ाबले हर सेक्टर के बजट (Budget) में कटौती कर दी है. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज जो बजट पेश किया गया ये बहुत ही नकारात्मक बजट रहा है, ये किसानों के ख़िलाफ़ बजट है. मनीष सिसोदिया ने कहा हम सब जानते हैं 60 प्रतिशत रोज़गार एग्रीकल्चर सेक्टर (Agriculture Sector) से ही आता है.
उन्होंने कहा कि पूरे एक साल किसान एमएसपी की मांग को लेकर सड़क पर रहे, किसानों के दबाव में आकर सरकार ने क़ानून भी वापस लिये, लेकिन इस बजट में सरकार ने किसानों को बड़ी चपत लगायी है. मनीष सिसोदिया ने कहा सरकार ने एमएसपी का पैसा कम कर दिया, इस साल धान और गेहूं की ख़रीद के लिए टार्गेट 1286 मीट्रिक टन से घटाकर 1208 मीट्रिक टन कर दिया है. मतलब गेहूं और धान की ख़रीद का लक्ष्य घटा दिया.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमएसपी का पैसा दो करोड़ 48 लाख से घटाकर दो करोड़ 47 लाख कर दिया, यानि एमएसपी में 4.5% की कटौती कर दी गई है. मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि 2022 तक किसानों की इनकम दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन उसमें पूरी तरह फ़ेल रही. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्रीकल्चर सेक्टर का बजट 4.25% से घटाकर 3.84% कर दिया.
हेल्थ सेक्टर को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा पूरा देश महामारी से गुजर रहा है. हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर पर पैसा खर्च करना चाहिये था लेकिन सरकार ने बहुत ही कठोर हृदय दिखाते हुये हेल्थ सेक्टर को कोई तरजीह नहीं दी, हेल्थ सेक्टर का कोई पैसा नहीं बढ़ाया गया.
शिक्षा के बजट पर भी मनीष सिसोदिया ने सवाल खड़े किये, उन्होंने कहा शिक्षा को भी बहुत नुक़सान हुआ है, नई शिक्षा नीति को लेकर बहुत शोर मचाया था, लेकिन शिक्षा का बजट 2.67% से घटाकर 2.64% कर दिया गया. सभी की नज़र थी कि सरकार कोई ऐसा फ़ॉर्मूला लेकर आएगी जिससे नई नौकरियां क्रिएट हो. लेकिन फ़ार्मुला नहीं दिया केवल जुमला दिया है.
दिल्ली के बजट को लेकर भी मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाते हुये कहा कि दिल्ली की बात करें तो हमें लगता था कि नगर निगम की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम को बजट में से कुछ पैसा देगी, क्योंकि BJP हमेशा रोती रहती है कि नगर निगम के पास पैसा नहीं है, आज जब बजट में से पैसा देने का समय आया तो BJP की केंद्र सरकार ने नगर निगम को एक पैसा नहीं दिया.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार को 2001 से 325 करोड़ रुपये ही दिए जा रहे हैं. जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ जब उनकी मीटिंग हुई थी तब उन्होंने इस 325 करोड़ रुपये को बढ़ाने की माँग की थी और कहा था कि बाक़ी राज्यों को जितना दिया जा रहा हैं उतना ही दे दीजिए लेकिन एमसीडी का पैसा नहीं बढ़ाया गया.
MNREGA के लिए बजट में हुई कटौती, जानिए कितना किया गया आवंटित?