Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य सेवा को लेकर किए गए प्रावधानों पर क्या कुछ बोले डॉ. नरेश त्रेहन?
Budget 2022: बजट पेश किए जाने के बाद मेदांता के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवा का जिक्र बहुत कम है.
![Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य सेवा को लेकर किए गए प्रावधानों पर क्या कुछ बोले डॉ. नरेश त्रेहन? Budget 2022 Medanta Chairman Dr Naresh Trehan on provisions made regarding healthcare in budget Budget 2022: बजट में स्वास्थ्य सेवा को लेकर किए गए प्रावधानों पर क्या कुछ बोले डॉ. नरेश त्रेहन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/0f5bb4d00ca78d12ae41b3b8743a3048_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. बजट पेश किए जाने के बाद मेदांता के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान (Dr Naresh Trehan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवा का जिक्र बहुत कम है.
उन्होंने कहा, "दो-तीन चीजें हमारी मदद करती हैं, उनमें एक ये है कि युवाओं को कुशल बनाने की पहल तेज हो गई है, जो कि अच्छी बात है. स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सहयोग के लिए कुशल कर्मियों की आवश्यकता है."
'मानसिक स्वास्थ्य पोर्टल से मिलेगा लाभ'
उन्होंने कहा कि दूसरी चीज ये है कि एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य रजिस्ट्री (National Health Registry) है, जो नेटवर्क में रहने की सुविधा देने के लिए सभी के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, ताकि यह पता चल सके है कि हमारे बुनियादी ढांचे की स्थिति क्या है, स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की क्षमता क्या है? उन्होंने कहा कि तीसरी चीज मानसिक स्वास्थ्य पोर्टल है, जिससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि इसके अलावा इस बजट में और किसी मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, "असल बात ये है कि 3-4 चीजें हैं जिन्हें आगे बढ़ाने की जरुरत है. हमें कोरोना की फिर से ऐसी परिस्थिति के लिए बहुत अच्छी तरह से तैयार रहना चाहिए, इसलिए एक मजबूत बुनियादी ढांचे की जरुरत है."
उन्होंने कहा, "इस तरह की महामारियों से निपटने के लिए उच्च स्तरीय अस्पतालों की जरुरत है. हमें राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता देते हुए वित्तपोषण की आवश्यकता है, क्योंकि हमें स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने, नई तकनीकों को बढ़ाने के साथ ही शोध भी करना है, ताकि हम खुद पर ज्यादा निर्भर हो सकें."
ये भी पढ़ें-
Union Budget 2022: बजट में रेलवे को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)