Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज पेश बजट 2022 से मिडिल क्लास और सैलरीड क्लास को निराशा हाथ लगी है. कम से कम सोशल मीडियो पर रिएक्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि इस वर्ग को बजट पसंद नहीं आया है. वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होने के साथ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई और इस वर्ग को लेकर मीम्स वायरल होने लगे. 


सोशल मीडिया पर यूजर्स सबसे ज्यादा मीडिल क्लास को लेकर ही मीम्स शेयर कर रहे हैं. मिडिल क्लास कई सालों से टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहा है, लेकिन इस बार भी उसे राहत नहीं मिली. वहीं, इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई राहत नहीं दी गई है. 


वित्त मंत्री के बजट भाषण के साथ ही सोशल मीडिया पर 'मिडल क्‍लास', 'सैलरीड', 'क्रिप्‍टोकरेंसी', '30% टैक्‍स' जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने #Budget2022 को लेकर कई मीम्स शेयर रहे हैं, जो वायरल हो रहा है. 


यहां देखें वायरल हो रहे मीम्स 






Me waiting for any tax relief in this budget but..







Salaried/Middle class looking for some benefits for them in this Budget







Salaried employees before and after 







Suddenly I feel a bit better Face with tears of joy 







Every year After Budget







Middle class taxpayers to Nirmala Tai after 






बजट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सब जाहिर कर रही हैं. ज्यादातर लोग लिख रहे हैं कि मिडिल क्‍लास और सैलरीड क्लास लोगों को कुछ हाथ नहीं लगा है. वहीं, क्रिप्‍टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रिया के बीच उस पर 30% टैक्‍स लगाने पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Budget 2022: ITR में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा, जानें बजट में करदाताओं के लिए क्या है


Union Budget 2022: बजट में रेलवे को बड़ा तोहफा, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें