Budget 2022: बजट पर है पूरे देश की नजर, जानिए क्या-क्या हो सकता है सस्ता
Budget 2022: बजट में इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी भी घटाई जा सकती है. दरअसल पिछले काफी समय से देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी को घटाने की मांग कर रही है.
Union Budget 2022: बजट से आम आदमी की कईं उम्मीदें जुड़ी होती हैं. दरअसल बजट पेश होने के साथ ही हर बार आम आदमी के जरूरतों की कुछ चीजें महंगी हो जाती है तो कुछ सस्ती. लेकिन इस बार बनाए जाने वाले बजट की खास बात यह होगी कि इसे पांच राज्यों में होने वाले विधानसघा चुनाव को मद्देनजर रखकर बनाया गया होगा. आइए जानते हैं कि इस बजट में कौन सी चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरीपेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.
आम जनता ये जरूर चाहती होगी की बजट में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी की घोषणा की जाए. माना जा रहा है कि सरकार पेट्रोल डीजल के उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती कर के लोगों को राहत दे सकते हैं, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वह कोई नया सेस लगाकर दूसरे तरीके से कीमतों को बढ़ा दे.
इंश्योरेंस पर लगने वाली GST भी घटाई जा सकती है
बजट में इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी भी घटाई जा सकती है. दरअसल पिछले काफी समय से देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी को घटाने की मांग कर रही है. ऐसा मानना है कि महंगे प्रीमियम के कारण कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं. कंपनियों का मानना है कि अगर जीएसटी को 18 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत कर दें तो ज्यादा लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेंगे.
LPG गैस सिलेंडर से राहत मिल सकती है
इस सत्र LPG गैस सिलेंडर से राहत मिल सकती है. दरअसल केंद्र ने योजना के तहत लोगों को मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर तो बांट दिए हैं लेकिन अब उनके पास उन्हें रीफिल कराने के लिए पैसे नहीं है. गैस रीफिल कराने में करीब 1000 रुपये का खर्च आता है जिसके कारण कई लोग लकड़ी जलाकर ही खाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Weather Update: फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश के आसार