Budget 2022: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, कोरोना से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलने की उम्मीद
Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. बजट में इस बार इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है.
Union Budget 2022: देश एक बार फिर चुनावी रंग में रंगा हुआ है. यूपी, पंजाब और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी और नौकरीपेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी.
आज सुबह 11 बजे लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री अपने दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे से करेंगी. केंद्रीय मंत्री अपनी टीम के साथ सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. वित्त मंत्रालय के महानिदेशक (मीडिया और संचार) के मुताबिक, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्तमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट को बजट के बारे में संक्षिप्त जानकारी देंगी और उसके बाद संसद के लिए रवाना होंगी.
स्थापित परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है.
राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट से मिलना है और कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी देनी है. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.
Weather Update: फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश के आसार
जानें आज क्या-क्या होगा-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8.15 बजे अपने आवास (19, सफदरजंग रोड) से निकलेंगी.
निर्मला सीतारमण और बजट टीम सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेगी. नार्थ ब्लॉक के गेट-2 पर फोटो ऑप होगा.
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुबह 10 बजे निर्मला बजट ब्रीफ केस के साथ संसद भवन पहुंचेंगी. संसद भवन में प्रवेश करने वाली सीढ़ियों पर फोटो ऑप होगा.
इसके बाद संसद भवन में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. (सुबह 10.15 से 10.30 बजे के करीब शुरु होगी)
सुबह 11 बजे बजट पेश होगा और वित्त मंत्री की स्पीच होगी.
बजट की स्पीच के बाद पीएम मोदी बजट को लेकर टिप्पणी दे सकते हैं.
बजट की बड़ी बातें-
फोकस कृषि , किसानों और एमएसएमई सेक्टर पर रहने की संभावना.
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाया जा सकता है.
किसान उत्पादक संघों ( FPO ) को और मजबूत करने का ऐलान , किसान आंदोलन के दौरान सरकार लगातार इसकी बात करती रही थी.
किसान पेंशन योजना के बजट में बढोत्तरी और उसका विस्तार हो सकता है.
मनरेगा (MGNREGA) के बजट में इज़ाफ़ा होने की संभावना है.
मध्यम वर्ग को है राहत की उम्मीद. इनकम टैक्स की सीमा में छूट के आसार.
इलेक्ट्रॉनिक सामानों के आयात शुल्क में कटौती की संभावना है.
गाड़ियों और अन्य सामानों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर चिप के आयात और भारत में निर्माण को लेकर भी कुछ रियायतों का ऐलान सम्भव है.
छोटे और मझौले उद्योगों को बड़ी राहत की उम्मीद है क्योंकि कोविड से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला सेक्टर यही है.