Budget Conclave 2023: मनीष तिवारी ने ऐसा क्या कह दिया कि जावड़ेकर बोले- धंधा चलाना सरकार का काम नहीं
एबीपी न्यूज के बजट कॉन्क्लेव 2023 (Budget Conclave 2023) में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस के मनीष तिवारी का आमना-सामना हुआ. इस दौरान तिवारी ने जावड़ेकर को घेरने की कोशिश की.
ABP Budget Conclave 2023: एबीपी न्यूज के बजट कॉन्क्लेव में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का काम धंधा चलाना नहीं है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के एक सवाल के जवाब में जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का काम मूलभूत सुविधाओं का निर्माण करना है.
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर बजट में आवंटित राशि के इस्तेमाल पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि इससे सरकार इन्फ्रास्ट्रकचर का निर्माण करेगी. इस पर मनीष तिवारी ने कहा कि 1952 से 1991 तक यही बीजेपी इस बात की आलोचना किया करती है कि सरकार क्यों पैसा खर्च कर रही है. निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन क्यों नहीं देते. क्या सभी कुछ चलाना और बनाना सरकार की जिम्मेदारी है?
समाजवादी होने पर जावड़ेकर ने कही ये बात
मनीष तिवारी ने आगे कहा कि आज प्रकाश जी कह रहे हैं कि इससे सड़क बनेगी, इससे पोर्ट बनेंगे, अस्पताल बनेंगे. तो क्या बीजेपी ने समाजवाद अपना लिया है?
इस सवाल के जवाब में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, समाजवाद के नाम पर सरकार होटल शुरू करे, लॉण्ड्री शुरू करे, बाकी बेकार की गतिविधियां शुरू करे, ये गलत है. रेलवे बनाना, सड़क बनाना, हवाई अड्डे और पोर्ट बनाना, वाटरवेज बनाना, ये देश की मूलभूत संरचना है. जावड़ेकर ने कहा इसे बनाना सरकार का ही काम होता है. धंधा चलाना सरकार काम नहीं होता है.
प्रकाश जावड़ेकर ने एयर इंडिया का उदाहरण देते हुए बताया एक समय सरकार को इसे 50 हजार करोड़ देने पड़ते थे. अब निजी निवेश में जाने के बाद यह सरकार को नहीं करना पड़ रहा है.
निजी क्षेत्र को छूट पर उठाया सवाल
प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की जो भी आर्थिक नीति थी, बीजेपी ने उसे पूरी तरह से अपना लिया है. तिवारी ने सरकार के निजी क्षेत्र को छूट देने पर सवाल उठाया. कहा कि सरकार ने तो प्राइवेट सेक्टर को मदद की लेकिन कोरोना काल में वो मदद को सामने नहीं आया और आज सरकारी पैसे से अर्थव्यवस्था चलानी पड़ रही है.
यह भी पढे़ं - 2024 लोकसभा चुनाव पर सी वोटर सर्वे के बीच इस नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी, 300 सीटें जीतेगी कांग्रेस