Housing Loan: हाउसिंग लोन सेविंग है या नहीं? पी चिदंबरम ने आसान भाषा में समझाया, वित्त सचिव को दी ये सलाह
P Chidambaram: वित्त सचिव ने नए और पुराने टैक्स सिस्टम के बीच अंतर बताते हुए हाउसिंग लोन से जुड़ी ऐसी बात कही कि पीएम चिदंबरम को समझाने के लिए सामने आना पड़ा.

P Chidambaram on Housing Loan: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने घरेलू कर्ज पर वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के बयान पर सवाल उठाते हुए उन्हें अपनी थ्योरी फिर से जांचने की सलाह दी है. चिदंबरम ने वित्त सचिव के एक इंटरव्यू को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. चिदंबरम ने लिखा, "वित्त सचिव से सवाल पूछा गया कि क्या हाउसिंग लोग सेविंग है? उनका जवाब था- नहीं. मुझे आश्चर्य है कि कितने लोग वित्त सचिव से सहमत होंगे."
हाल ही में वित्त सचिव ने द हिंदू को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें वित्त सचिव ने कहा था कि वृहद आर्थिक पहलू से देखें तो हाउसिंग लोन बचत नहीं है, बल्कि यह कुछ चीजों की तरफ बस एक धक्का भर है. वित्त सचिव के इसी जवाब को लेकर पी चिदंबरम ने उन्हें अपनी थ्योरी सही करने की सलाह दे डाली.
चिदंबरम ने समझाया हाउसिंग लोन
पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट कर अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने हाउसिंग लोन को बचत साबित करने के लिए अपने तर्क दिए. एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने बताया हाउसिंग लोन के दौरान जो किश्तें और भुगतान करते हैं, वह खर्च का हिस्सा है. लेकिन यह खर्च बाद में एक संपत्ति (घर) बन जाता है, और इस तरह यह बचत बन जाती है.
The Finance Secretary asks "Is the housing loan a saving?" His answer is 'No'
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 5, 2023
I wonder how many people will agree with the Finance Secretary
अपनी बात को और मजबूत करते हुए चिदंबरम ने आगे तर्क दिया कि मान लीजिए कि आप वही पैसा छुट्टी मनाने या रेस कोर्स पर खर्च करते हैं. अंत में (आपके पास) कोई संपत्ति नहीं होगी. वित्त सचिव को अपनी थ्योरी फिर से जांचनी चाहिए कि हाउसिंग लोन सेविंग नहीं है.'
क्या कहा था वित्त सचिव ने?
वित्त सचिव सोमनाथन नई और पुरानी कर व्यवस्थाओं के बीच लाभ पहुंचाने वाले अंतर के बारे में बता रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे हाउसिंग लोन बचत का हिस्सा नहीं है. सोमनाथन ने इस बात से असमहति जताई कि पुराना टैक्स सिस्टम सेविंग को बढ़ावा देता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

