Budget 2023: ‘हिंदुस्तान एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभरा है’, abp न्यूज से बातचीत में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Ashwini Vaishnaw On Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश किया और इसको लेकर कई तरह की बातें शुरू हो गईं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने abp न्यूज के साथ बातचीत की.
Budget 2023-24: केंद्र की नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने पेश किया तो इसको लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रेल और टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने abp न्यूज के साथ खास बातचीत की और कहा कि ये बजट आम जन को तरक्की के रास्ते में पर लेकर जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रालयों की भी बात की.
रेल मंत्रालय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट 2023 से भारतीय रेलवे का ढांचा पूरी तरह से बदल जाएगा और लोगों को वर्ल्ड क्लास की फैसिलिटी मिल पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि 1275 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण हो रहा है. नई ट्रेन आ रही हैं. इस बजट के कारण जनसाधारण को विश्व स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. दरअसल, अश्विनी वैष्णव तीन मंत्रालय संभाल रहे हैं जिसमें रेल मंत्रालय, टेलिकॉम और टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रोनिक्स भी शामिल हैं.
टेलिकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में
अश्विनी वैष्णव ने टेलिकॉम सेक्टर के बारे में कहा कि टेलिकॉम में 5जी तेजी से बढ़ रहा है. उसी तरह से अब बीएसएनएल भी 4जी और 5जी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा. इसमें हिंदुस्तान में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में भी बजट बढ़ा हुआ मिला है. इस बजट से हर क्षेत्र में ग्रोथ बढ़ेगी, रोजगार बढ़ेगा और जनसाधारण की जिंदगी में एक नया परिवर्तन आएगा.
‘आज आईफोन हिंदुस्तान में बन रहा’
उन्होंने कहा कि पहले हिंदुस्तान में छोटी-छोटी चीजें इंपोर्ट होती थीं. फिर चाहे वो खिलौने ही क्यों न हों. विपक्ष चाहे कुछ भी कहे लेकिन जब मेक इन इंडिया लॉन्च हुआ था वो आज सफल है और दुनिया इसका लोहा मान रही है और आज हिंदुस्तान एक बड़ा एक्सपोर्ट नेशन बनकर उभरा है. उसी कड़ी में आईफोन आज हिंदुस्तान में बन रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया की नजर में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभरा है.
ये भी पढ़ें: 'सबका है बजट, टैक्स छूट देने से विपक्ष नाराज', abp न्यूज़ से बोले अनुराग ठाकुर