Budget 2024: ‘अब्बा, डब्बा, जब्बा...’, बजट 2024 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 संसद में पेश किया, इसके बाद सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं.
![Budget 2024: ‘अब्बा, डब्बा, जब्बा...’, बजट 2024 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ Budget 2024 India Social Media Reaction And Memes Finance Minister Nirmala Sitharaman Budget 2024: ‘अब्बा, डब्बा, जब्बा...’, बजट 2024 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/dbdc1cda9d0fb20919d17c089b8871c31706783541590426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Budget 2024 Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (01 फरवरी, 2024) को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. उनके बजट पेश करते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक तरफ जहां वित्त मंत्री बजट भाषण दे रही थीं वहीं इंटरनेट पर लोग मीम्स बनाने में बिजी थे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देखते ही देखते Budget2024 ट्रेंड करने लगा. इन सब के बीच बजट 2024 एक महत्वपूर्ण बजट माना जा रहा है क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, जिसका लक्ष्य आत्मनिर्भरता और 'आत्मनिर्भर' अर्थव्यवस्था है.
बजट 2024 पर सोशल मीडिया रिएक्शन
साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 भी नजदीक है और ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकलुभावन बजट पेश करेंगी लेकिन ऐसा दिखा नहीं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने हिंदी फिल्मों में के सीन और मजेदार चुटकुले शेयर करके कई मीम्स बनाए.
मीम्स में मिडिल क्लास लोगों को लेकर रिएक्शन-
नौकरी पेशा अपने टैक्स रिलीफ देखता हुआ-
बजट को समझने की कोशिश करते लोग-
आधा घंटा बजट स्पीच सुनने के बाद-
बजट 2024 का सार-
बजट पेश होने के बाद-
ये भी पढ़ें: डिफेंस, रेल, हेल्थ...मोदी सरकार के किस मंत्रालय को मिला कितना बजट? तस्वीरों के जरिए समझें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)