Interim Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार (1 फरवरी) यानी आज अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस बजट को पेश किया जा रहा है. इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का सबसे निर्णायक बजट माना जा रहा है, क्योंकि इससे कहीं न कहीं आम चुनाव की दिशा तय होगी. आज पेश होने वाला अंतरिम बजट नए वित्त वर्ष तक वैलिड रहने वाला है.
देश के अंतरिम बजट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि कुछ बेहतरीन घोषणाएं हो सकती हैं. वहीं, इस दौरान ये भी चर्चा हो रही है कि जिन अंग्रेजों से भारत को आजादी मिली, उनके देश ब्रिटेन का बजट कितना है. किसी भी देश के तीन प्रमुख सेक्टर यानी शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा होते हैं. ऐसे में आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि ब्रिटेन हर साल इन तीन सेक्टर्स पर कितना खर्च करता है और उसके मुकाबले में भारत का कितना बजट होता है.
शिक्षा पर कितना खर्च करते हैं भारत-ब्रिटेन?
ऑक्सफोर्ड से लेकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी तक, दुनिया के कुछ प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ब्रिटेन में मौजूद हैं. ब्रिटेन की शिक्षा व्यवस्था को दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है. 'इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल स्टडीज' के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षा बजट 116 बिलियन पाउंड (लगभग 11.6 लाख करोड़ रुपये) रहा.
भारत का 2023 में शिक्षा बजट 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. भारत के कुल खर्चे का ये 2.9 फीसदी था. हालांकि, ब्रिटेन के मुकाबले भारत का शिक्षा बजट लगभग 10 गुना तक कम है.
स्वास्थ्य पर खर्च के मामले में क्या है भारत-ब्रिटेन का हाल?
कोविड महामारी के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ा है. ऐसा ही ब्रिटेन और भारत में भी देखने को मिला है. ब्रिटेन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 187 बिलियन पाउंड (लगभग 18.7 लाख करोड़ रुपये) खर्च किया गया. आने वाले साल में स्वास्थ्य बजट को ब्रिटेन बढ़ाकर 190 बिलियन पाउंड तक ले जाने वाला है.
ब्रिटेन के मुकाबले भारत का स्वास्थ्य बजट भी काफी कम है. 2023-24 के लिए भारत का स्वास्थ्य बजट 89,155 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 2022-23 की तुलना में 13 फीसदी का इजाफा हुआ. 2022-23 में स्वास्थ्य बजट 79,145 करोड़ रुपये था. भारत ने कई सारे मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान भी किया.
रक्षा पर कितना पैसा खर्च करते हैं भारत-ब्रिटेन?
ब्रिटिश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन का रक्षा बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 में 54.8 बिलियन पाउंड (लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपये) रहा है. यूक्रेन युद्ध को ध्यान में रखते हुए इसमें लगभग 5 बिलियन का इजाफा हुआ. रक्षा बजट पर सरकार के कुल खर्चे का 5.7 फीसदी खर्च किया गया.
वहीं, भारत में रक्षा पर ब्रिटेन के मुकाबले ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है. भारत का वित्तीय वर्ष 2023-24 में रक्षा बजट 5.9 लाख करोड़ रुपये था, जो देश के कुल खर्चे का 13.18 फीसदी रहा. भारत का रक्षा बजट हर साल बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह लगातार हो रही आधुनिक हथियारों की खरीददारी है.
यह भी पढ़ें: देश का बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चुनावी साल में हर वर्ग को खुश करने की होगी कोशिश