राजनाथ, अमित शाह, गडकरी या शिवराज... जानें बजट में किसके मंत्रालय पर बरसा सबसे ज्यादा पैसा?
2024 में राजनाथ सिंह के रक्षा मंत्रालय का बजट 454773 करोड़ था. इसे बढ़ाकर 491732 करोड़ कर दिया गया है. वहीं शिवराज सिंह के ग्रामीण विकास मंत्रालय का बजट 2024 में 265808 था. इसे 1009 करोड़ बढ़ाया गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया. बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. इस बार रक्षा बजट को 36959 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अश्विनी वैष्णव के मंत्रालय आईटी एंड टेलीकॉम के बजट में इस बार कटौती की गई है.
2024 में राजनाथ सिंह के रक्षा मंत्रालय का बजट 454773 करोड़ था. इसे बढ़ाकर 491732 करोड़ कर दिया गया है. वहीं शिवराज सिंह के ग्रामीण विकास मंत्रालय का बजट 2024 में 265808 था. इसे 1009 करोड़ बढ़ाकर 266817 कर दिया गया है.
वहीं, अमित शाह के गृह मंत्रालय का बजट 2024 की तुलना में 219643 करोड़ से बढ़ाकर 233211 करोड़ कर दिया गया है. कृषि मंत्रालय के बजट में इस बार 19586 करोड़ का इजाफा करते हुए इसे 171437 करोड़ कर दिया गया है. शिक्षा का बजट 128650 करोड़ कर दिया गया है. अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्रालय का बजट 2.55 लाख करोड़ कर दिया गया है. वहीं, नितिन गडकरी के मंत्रालय के सड़क और परिवहन मंत्रालय के लिए 2.87 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट 2024 में 89287 करोड़ रुपये था. इसे 2025 में बढ़ाकर 98311 करोड़ रुपये कर दिया गया है. आईटी टेलीकॉम मंत्रालय के बजट में 21044 करोड़ की कटौती की गई है. 2024 में मंत्रालय का बजट 116342 करोड़ था, इसे घटाकर 95292 करोड़ कर दिया गया है.
ऊर्जा मंत्रालय के लिए बजट 68769 से बढ़ाकर 81174 करोड़ कर दिया गया है. कॉमर्स इंडस्ट्री के लिए बजट 47559 करोड़ से बढ़ाकर 65553 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
मिडिल क्लास को बजट में सबसे बड़ी राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. 12 लाख रुपये की सालाना आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं बजट में छात्रों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है. सीतारमण ने ऐलान किया कि IIT में 6500 और मेडिकल में 75000 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

