Budget: यूपी-बिहार समेत 7 राज्यों का फरवरी में ही आएगा बजट, जानें कब होंगे आपके लिए बड़े ऐलान
Budget: देश का आम बजट पेश होने के बाद फरवरी में उत्तर भारत के सात राज्यों का बजट आएगा.

Budget: संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो चुका है. आज यानी शनिवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. पूरे देश के लिए आने वाले केन्द्र सरकार के इस बजट के बाद अलग-अलग राज्यों का बजट आना शुरू हो जाएगा. इसी महीने यानी फरवरी में ही उत्तर भारत के सात राज्यों का बजट आएगा. कब किस राज्य की विधानसभा में बजट पेश होगा? यहां जानें...
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में 7-14 फरवरी के बीच होगा. यह बजट करीब आठ लाख करोड़ रुपए का होने का अनुमान है. हरियाणा का बजट भी फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही आना है. राजस्थान विधानसभा में 19 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. वहीं, गुजरात विधानसभा का बजट वित्त मंत्री कनु देसाई 20 फरवरी को पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. इसी दिन झारखंड का बजट सत्र भी शुरू होना है. फरवरी के आखिरी दिन यानी 28 तारीख को बिहार विधान मंडल का बजट पेश होने की उम्मीद है.
आम बजट आज, क्या-क्या है उम्मीदें?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार आम बजट पेश करने जा रही हैं. इस बार बजट 60 लाख करोड़ रुपए का होने के अनुमान है. लोगों को महंगाई से राहत देने और पढ़े लिखे युवाओँ को रोजगार देने पर फोकस ज्यादा रहने की उम्मीद है. पेट्रोल-डीजल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती हो सकती है, यानी इनकी कीमतें कम होने का अनुमान है. सोने-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ सकती है. 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो सकती है. PM किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाया जा सकता है. अभी यह सालाना 6 हजार रुपए है. अटल पेंशन योजना की राशि भी बढ़ने की उम्मीद है. रोजगार के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं पर ज्यादा फोकस हो सकता है. मेडिकल कॉलेजों की सीटें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

