नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. आज बजट पेश करते हए वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किेए हैं. पांच लाख तक आमदनी वाले लोगों को सरकार ने इनकम टैक्स में पांच फीसदी की राहत दी है. इससे पहले आपको इतनी इनकम पर 10 फीसदी टैक्स देना होता था.

मिडिल क्लास को राहत

बजट में वित्त मंत्री जेटली ने इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को दी कुछ राहत, 2.5 लाख से पांच लाख तक की आय पर टैक्स आधा होकर पांच फीसदी हुआ. 5 लाख से ज्यादा आय पर 12 हजार 785 रु की छूट. बहुत बड़ी खबर: 3 लाख रुपये से अधिक कैश लेनदेन पर 100 फीसदी जुर्माना

ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी सस्ती
रेलवे के लिए किए गए ऐलानों में सबसे बड़ा ऐलान तो ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर दी गई राहत है. ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करने वालों को अब सर्विस चार्ज नहीं देना होगा और इससे ई-टिकट सस्ते होंगे. ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया है. रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

स्टार्ट-अप को राहत देने के लिए सरकार का बड़ा कदम

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने स्टार्ट-अप को बजट में बड़ी राहत दी है. स्टार्ट-अप पर तीन साल के लिये टैक्स छूट समय को बढ़ाकर सात साल करने की घोषणा की गई है. छूट की कैलकुलेशन कंपनी के बनने के बाद पहले सात साल के लिये की जाएगी. जेटली ने बजट भाषण में कहा कि स्टार्ट-अप के लिये लाभ से संबद्ध पांच साल में तीन साल की छूट की मियाद को बढ़ाकर सात साल में तीन साल किया गया है. इसके तहत अब स्टार्ट-अप कंपनियां ये छूट सात साल में ले सकती हैं. पूरी जानकारी के लिये यहां क्लिक करें 

क्या सस्ता हुआ?

एलएनजी (लिक्वीफाइड नैचुरल गैस) सस्ती हो गई है. तैयार लेदर सस्ता हुआ, सिल्वर फॉयल, मेक इन इंडिया के तहत कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीनें सस्ती हो गई हैं, मेक इन इंडिया के तहत फींगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम और आइरस स्कैनर भी सस्ता हो गया है. देश में बने हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण सस्ते हुए. डिटेल खबर यहां पढ़ें

चंद मिनट में पढ़िए - बजट के बाद क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा(यहां पूरी डिटेल जानकारी मिलेगी)

बजट: किसे क्या मिला- रेलवे, मनरेगा, भीम ऐप, सड़क, अस्पातल, महिलाएं और बच्चें

BUDGET 2017: तीन लाख से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर रोक, इनकम टैक्स में बड़ी राहत पूरी डिटेल जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
BUDGET 2017: रेलवे के लिए हुए ये बड़े ऐलान जिनसे बदलेगी रेलवे की सूरत, बजट 2017: जानिए- सरकार ने रेल मुसाफिरों को क्या बड़ी खुशखबरी दी है ( अगर आप रेलवे से सफर करते हैं और इस बजट से रेलवे को क्या हासिल हुआ जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं?

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें
इनकम टैक्स पर छूट से लेकर ई टिकट पर सर्विस चार्ज हटाने तक- ये हैं वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान
सरकार ने इलेक्ट्रानिक भुगतान को बढ़ावा देने के लिये PoS मशीनों पर लगने वाले टैक्स को हटाया
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया बजट, जानें किसने क्या कहा?(बजट के बाद सियासत दां क्या बोल रहे हैं? राहुल गांधी ने कैसे कसा है तंज?