नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है. बजट सत्र का दूसरा चरण 12 अप्रैल तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि जीएसटी पर सभी राज्यों के सहयोग की जरूरत है. इस दौरान पीए मोदी ने कहा कि हमें विश्वास है की चर्चा का स्तर ऊपर जाएगा.

संसद में लखनऊ एनकाउंटर पर बोले राजनाथ, ‘सैफुल्लाह के पिता पर हम सबको नाज़ है’

LIVE UPDATES-

  • राजनाथ सिंह ने लोकसभा में पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से सदन के सामने रखा.

  • उन्होंने बताया, ‘’सैफुल्लाह को एटीएस ने सरेंडर करने के लिए कहा था लेकिन सैफुल्लाह ने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने एटीएस पर फायरिंग भी की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सैफुल्लाह को मार दिया गया.’’’

  • संसद में राजनाथ सिंह ने पूरी वारदात के बारे में बताया. राजनाथ ने इस दौरान सैफुल्लाह के पिता के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हम सैफुल्लाह के पिता मौ. सरताज के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम सबको उनपर नाज़ है.

  • आतंकी हमले पर लोकसभा में बयान दे रहे हैं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह.




  • राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का निधन होने पर उनके सम्मान में सदन की बैठक आज पूरे दिन के लिए स्थगित. सलाम कांग्रेस सांसद थे और वह राज्य सभा में मणिपुर का अप्रैल 2014 से प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

  • केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संसद में लखनऊ एनकाउंटर, मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना और उससे जुड़े तथ्यों पर दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे.






मंगलवार रात लखनऊ के एक घर में छिपे संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को करीब 12 घंटे चले अभियान के बाद मार गिराया गया. पुलिस ने कहा है कि मध्य प्रदेश में मंगलवार को उज्जैन में हुए ट्रेन में विस्फोट की घटना के तार लखनऊ में मारे गये आतंकी संदिग्ध सैफुल्ला से जुड़े हो सकते हैं. शाजापुर में भोपाल-उज्जैन यात्री ट्रेन में आईईडी विस्फोट में दस लोग घायल हो गये थे जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.

वहीं कांग्रेस और टीएमसी ने मिड डे मील स्कीम के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाये जाने के खिलाफ सदन में चर्चा का नोटिस दिया है. हालांकि सरकार ने इस पर अपनी सफाई दे दी है, लेकिन मुद्दा दोनों सदनों खासकर राज्यसभा में उठ सकता है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेस में हुई हिंसा को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमला कर सकती है. लोकसभा में मैटरनिटी बेनिफिट बिल को लोकसभा से पारित कराने के लिए श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय बिल को पेश करेंगे.

मैटरनिटी लीव बिल के मुताबिक, मैटरनिटी लीव 12 से बढ़ाकर 26 हफ्ते हो जाएगी. सरकारी कर्मचारियों को ये सुविधा पहले से मिल रही है अब इसके साथ ही ये नियम प्राइवेट सेक्टर में भी लागू होगा. इस बिल में प्रावधान है कि 50 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर को एक क्रेच भी बनाना होगा.

नये बिल में ये भी प्रस्ताव है कि जो महिला किसी बच्चे को गोद लेती है, उसे भी 16 हफ्ते की छुट्टी दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक कामकाजी महिलाओं की परेशानी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-

आतंकी सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद अब आतंक के तार की तलाश, बॉस जीएम खान पकड़ से बाहर

लखनऊ एनकाउंटर: आतंक को एक देशभक्त पिता का जवाब, ‘बेटा देश से बड़ा नहीं’

लखनऊ एनकाउंटर : सैफुल्लाह के चचेरे भाइयों को लखनऊ ले गई ATS, चाचा ने बेटों को बताया निर्दोष