नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज बजट सत्र के पहले दिन कहा कि अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने का सरकार का वादा पक्का है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है.
भारत में कारोबार और आसान होगा- कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘’हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है. दिवाला और दिवालियापन संहिता की वजह से बैंकों और अन्य संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए वापस भी आए हैं. कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती और लेबर कोड से जुड़े कानून के बनने से भारत में कारोबार और आसान होगा.’’
संसद में CAA पर बोले राष्ट्रपति कोविंद- विरोध के नाम पर देश को कमजोर करती है हिंसा, विपक्ष का हंगामा
कोविंद ने कहा, ‘’वन नेशन, वन टैक्स यानि जीएसटी ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है. जब जीएसटी नहीं था तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे. अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ है. मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा है.’’
2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं- कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘’2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है.’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘’आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है. स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हज़ार नए स्टार्ट अप्स को मान्यता दी जा चुकी है. आज देश में 121 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है तथा लगभग 60 करोड़ लोगों के पास Rupay कार्ड है. दिसंबर 2019 में UPI के माध्यम से रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है.’’
यह भी पढ़ें-
जामिया गोलीकांड: आरोपी ने कहा- मुझे अपने किये का कोई पछ्तावा नहीं, चाहे मेरा एनकाउंटर कर दो
CAA पर उर्मिला मातोंडकर बोलीं, 'ये कानून गरीबों और मुस्लिमों के विरोधी है'
बजट से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- सरकार का अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने का वादा पक्का
एबीपी न्यूज़
Updated at:
31 Jan 2020 01:27 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘’2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘’आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है. स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हज़ार नए स्टार्ट अप्स को मान्यता दी जा चुकी है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -