BJP Reaction On Rahul Ganhdi Speech: संसद में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयानों के बाद सियासत में उबाल आ गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर दिए राहुल के बयानों की निंदा करता हूं. प्रह्लाद जोशी ने राहुल को अहंकारी शख्स करार दिया.
किरेन रिजिजू ने की माफी की मांग
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सिर्फ भारत का कानून मंत्री होने के नाते ही नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर भी मैं राहुल गांधी ने न्यायपालिका और चुनाव आयोग को लेकर जो कहा उसकी निंदा करता हूं. ये हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं. श्री राहुल गांधी को तुरंत चुनाव आयोग, न्यायपालिका और लोगों से माफी मांगनी चाहिए."
दरअसल राहुल गांधी ने आज लोकसभा में दिए अपने बयान में कहा कि न्यायपालिका, चुनाव आयोग, पेगासस, ये सभी राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के साधन हैं. इस बयान पर रिजिजू ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है.
एस जयशंकर ने दिया ये जवाब
राहुल गांधी के बयानों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने ट्वीट किया, "राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि यही वो सरकार है जिसने पाकिस्तान और चीन को साथ कर दिया है. संयोग से, इतिहास के कुछ सबक क्रम में हैं:
-1963 में पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से शक्सगाम वैली चीन को सौंप दी.
चीन ने 1970 के दशक में पीओके के ज़रिए काराकोरम हाईवे का निर्माण किया था.
-1970 के दशक से दोनों देशों के बीच करीबी परमाणु सहयोग भी है.
साल 2013 में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरुआत हुई. तो, खुद से पूछें कि क्या तब चीन और पाकिस्तान दूर थे?"
प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया अहंकारी
केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे गांधी परिवार से हैं... मोदी जी जहां बैठे हैं, राहुल गांधी और गांधी परिवार वाले सोचते हैं ये मेरा स्थान है. इन्हें बहुत अहंकार है जो उनसे ऐसी बात करवा रहा है.
उन्होंने कहा, "राहुल ने बार-बार बोला कि भारत एक देश ही नहीं है. राहुल एक कंफ्यूज आदमी हैं. चीन को सपोर्ट कर रहे थे. राहुल बुद्धिहीन हैं. डायरेक्शनलेस हैं और कन्फ्यूज हैं." उन्होंने कहा, "इसी व्यक्ति ने सारे कैबिनेट ने जो निर्णय किया था उसे फाड़ दिया था. अध्यादेश को फाड़ दिया था और मोदी जी के बारे में राजा-बादशाह की बातें कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इनको सांस्कृतिक भारत का परिचय नहीं है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने कभी चीन को पहचाना नहीं.
राहुल गांधी ने संसद में किया दो हिंदुस्तान का ज़िक्र
राहुल गांधी संसद में आज दो हिंदुस्तान का ज़िक्र किया जिससे सियासत गर्मा गई है. उन्होंने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान है. एक गरीबों का और एक अमीरों का. इन दो हिंदुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा, "रोज़गार ढूंढने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए वहां पर युवाओं ने किया किया और क्या हुआ. इसके बारे में आपने कुछ नहीं कहा. गरीब हिंदुस्तान के पास आज रोज़गार नहीं है. प्रेज़िडेंशियल एड्रेस में बेरोज़गारी के बारे में एक शब्द नहीं था. पूरे हिंदुस्तान में आज हिंदुस्तान का युवा रोज़गार खोज रहा है. लेकिन आप की सरकार नहीं दे पा रही है."