Budget Session Live: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 84 फिसदी लोगों की आमदनी घटी है, गरीब हिंदुस्तान सब देख रहा है
Budget Session Live: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर तीखी बहस होना तय है. लोकसभा में विपक्ष की ओर से पहले वक्ता के तौर पर राहुल गांधी बोलेंगे.
LIVE
Background
Budget Session Live: संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग अलग समय पर आयोजित होंगी, ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके. आज बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की बैठकें अलग अलग समय पर पांच-पांच घंटे के लिए होंगी. कोरोना की वजह से संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग अलग समय पर आयोजित की जाएंगी.
राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होगी
आज से राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न चार बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक होना है. लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के चैम्बर और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा.
बजट अधिवेशन के दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च तक एक माह के अवकाश रहेगा. अवकाश की अवधि के दौरान सरकार के विभागों से जुड़ी संसदीय समितियां संबंधित मंत्रालयों को बजटीय आवंटन की समीक्षा करती हैं. मध्यावकाश के बाद 14 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण 8 अप्रैल तक चलेगा. इस सत्र में मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी और संबंधित विभागों के मंत्री उत्तर देंगे.
7 फरवरी को पीएम मोदी देंगे जवाब
अंत में बजट पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री के जवाब के साथ सभी विभागों की अनुदान मांगों और वित्त विधेयक को पारित किया जाएगा. आम बजट के अलावा इस भाग का एक और अहम हिस्सा होता है राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज यानी 2 फरवरी को शुरू होगी. बहस की समाप्ति पर 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे जिसपर सबकी निगाहें होंगी. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों को देखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर तीखी बहस होना तय है.
राहुल गांधी आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे. लोकसभा में विपक्ष की ओर से पहले वक्ता के तौर पर राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में बोलेंगे. हालांकी बीजेपी की ओर से हरीश द्विवेदी बहस की शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Election: यूपी के घमासान में आज से मायावती की एंट्री, आगरा में करेंगी रैली, शाह-योगी पश्चिमी यूपी में दिखाएंगे दम
Budget 2022: कितना चुनावी और कितना इकोनॉमी बूस्टर है मोदी सरकार का ये बजट? जानिए
'बीजेपी देश की बुनियाद कमजोर कर रही है'
भारत दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है. चीन भारत के लिए गंभीर खतरा है. देश इस वक्त बाहरी और अंदरूनी दोनों तरह के खतरों से जूझ रहा है. सरकार खतरों से खेल रही है. भारत में 26 जनवरी को मेहमान क्यों नहीं आए. आरएसएस बीजेपी देश की बुनियाद को कमजोर कर रही है.
'आपकी राजनीति देश में नफरत पैदा की'
राहुल गांधी ने कहा कि आपकी राजनीति ने देश में नफरत पैदा की है. नफरत का बुरा असर देश में दिखने लगा है. नफरत का दंश हमने झेला है. मेरे परिवार ने कुर्बानियां दी है. उन्होंने कहा कि भारत को किसी लाठियों से नहीं हांका जा सकता है.
'100 लोगों के पास ज्यादा धन'
राहुल गांधी ने कहा कि आप भाषण देते रहते हो न्यू इंडिया, स्टॉर्ट अप इत्यादी के बारे में लेकिन देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. गरीब हिंदुस्तान को दिख रहा है कि 100 सबसे अमीर लोगो के पास, देश के 55 करोड़ लोगों से ज्यादा धन है. यह कैसे हुआ? यह आपने किया. पीएम को एक सुझाव देता हूं. इन दोनों हिंदुस्तानी को जोड़ने का काम जल्दी शुरु कीजिए. छोटे और मझौले उद्योग की मदद कीजिए.
'एक व्यक्ति को सब दे दिया'
राहुल गांधी ने कहा कि एक व्यक्ति को सब दे दिया. पोर्ट और माइनिंग से लेकर सबकुछ. पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों में जा रहा है. मेक इन इंडिया की बात करते हो लेकिन मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता आप सिर्फ 5 और 10 लोगों पर ध्यान दे रहे हैं.
'घटी है लोगों की आमदनी'
राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो हो रहा है उसको लेकर मैं बहुत चिंतित हूं यही मैं बताना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देश में 84 फीसदी लोगों की आमदनी घटी है और वे तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं. यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था. 27 करोड़ लोगो को हमने गरीबी में छोड़ा था आपने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया.