Budget Session: 'एक सज्जन ने...', पीएम मोदी और अडानी पर राहुल गांधी के बयान का लोकसभा में स्मृति ईरानी ने दिया जवाब
Budget Session 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसपर अब बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है.
Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्र पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल पूछे. कांग्रेस सांसद ने पीएम पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को खड़ा करने में मदद करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने जोरदार खंडन करते हुए पलटवार किया है.
राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? ये सवाल मेरे मन में उठा. उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरूआत ही उन शब्दों से की कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं.
"एक सज्जन ने पीएम पर कटाक्ष किया"
स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के सांसद के नाते मैं अपने प्रधानसेवक का अभिनंनद करना चाहती हूं. अमेठी ने जिन्हें बाहर किया, उन्होंने प्रधानसेवक पर कटाक्ष किया. आज यहां एक सज्जन ने पीएम पर कटाक्ष किया. राष्ट्र के संरक्षण में अपने पराए का भेद नहीं होना चाहिए. अमेठी का पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ का किसी ने दिया तो पीएम मोदी ने दिया. यहां बहुत ठहके लगाए गए. कहा यात्रा पर निकले तो लोगों ने कहा कि हमारी जमीन गई.
स्मृति ईरानी का गांधी परिवार पर हमला
उन्होंने कहा कि एक और अचंभित करने वाला नजारा फुर्सतगंज का है. फुर्सतगंज नाम का एक हवाई अड्डा है. जमीन सरकारी है, लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है. पीएम सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर इन्फ्रा बनाते हैं, लेकिन वहां राहुल और प्रियंका के नाम पर हॉस्टल बनाए गए हैं. 30 साल से अमेठी की जनता बार-बार कह रही थी कि मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, लेकिन अगर आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर इस एक परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया है.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, हम हर जगह 'अडानी' का ही नाम सुन रहे हैं. पूरे देश में सिर्फ 'अडानी', 'अडानी', 'अडानी' है...अडानी जी कभी भी किसी भी बिजनेस में विफल नहीं होते हैं. राहुल गांधी मे पूछा कि प्रधानमंत्री के साथ अडानी का क्या संबंध है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि 2014 से 2022 के बीच अडानी की नेटवर्थ 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर कैसे हो गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि 2014 में बीजेपी (BJP) के सत्ता में आने पर अडानी अमीरों की लिस्ट में 600वें से दूसरे रैंक पर चले गए. पीएम मोदी (PM Modi) के दिल्ली के जाने के बाद असली जादू शुरू हुआ. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि नियमों में बदलाव किया गया ताकि अडानी समूह छह हवाईअड्डों के ठेके हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें-