Budget session 2023 Highlights: लंदन में राहुल गांधी के बयान पर संसद में फिर हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Budget session 2023 Highlights: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार से हुई. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई. यहां पढ़ें अपडेट्स...
कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को हटाने का अनुरोध किया, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणियां की थीं.
कांग्रेस सांसद शशि थरू ने कहा कि ये ओछी किस्म की राजनीति है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है. आप उनका बयान देख सकते हैं. मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो.
भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, वह (राहुल गांधी) एक ऐसे खिलाड़ी हैं. भारत को बदनाम करने के लिए वह पूरी दुनिया में झूठ फैला रहे. वह देश, दुनिया के बारे में बात बाद में करें, पहले वे बताएं कि राजस्थान में ऐसे हाल क्यों हैं.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा सिर्फ मुद्दे को भटकाना चाहती है और विपक्ष को डराना और धमकाना चाहती है. विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता और सदन के बाहर अगर विपक्ष एकजुट हो तो उसके खिलाफ ED, CBI भेजी जाती है. इस देश में ऐसा पहली बार हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी लंदन में जाकर भारत की संसद और लोकतंत्र पर न केवल प्रश्न चिह्न खड़े किए बल्कि निराधार और झूठे आरोप लगाए. राहुल गांधी ने संसद में 40 मिनट बोले और तभी उन्होंने कहा कि उनके माइक बंद किए गए. ये काम भारत की संसद को अपमानित करने का है.
लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ जिसके बाद दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित हो गई है.
राहुल के बयान पर मचे बवाल को लेकर लोकसभा के बाद अब राज्यसभा दो बजे तक स्थगित हो गई है.
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए.
राहुल के बयान को लेकर लोकसभा में भारी हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
पीयूष गोयल ने राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की. उन्होंने कहा राहुल ने विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान किया है. इन्हें सदन में माफी मांगनी चाहिए.
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल के बयान का मुद्दा उठाया. वहीं, विपक्ष केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते दिखा.
बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट 2023-24 पेश करेंगी.
बीआरएस की तरफ से संसद के दोनों सदनों में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर कार्य स्थगन का नोटिस दिया गया.
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में CPP कार्यालय में कांग्रेस सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने "चीन के साथ सीमा स्थिति" पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने "घरेलू और वाणिज्यिक उपयोग के लिए एलपीजी की कीमत में वृद्धि" पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने "त्रिपुरा में चुनाव के बाद की हिंसा" पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ़ बिज़नेस नोटिस दिया.
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले विपक्ष के नेता राज्यसभा मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम रणनीति बनाने के लिए (सभी विपक्षी नेताओं की) राय लेंगे. हम इस सत्र में बेरोजगारी, महंगाई और विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी के मुद्दे उठाएंगे. ख़ास कर कि लालू जी को क्यों इतना तंग कर रहे है जबकि वो बीमार हैं. उनकी बहु गर्भबोध है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर लगातार हमले कर रही है. भारत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग हो सकती है.
विपक्षी दलों की करीब 10 बजे संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होने की उम्मीद है.
बजट सत्र का दूसरा चरण हंगामे से भरा हो सकता है. एक ओर जहां विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. वहीं, बीजेपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए बयानों पर सवाल उठा सकता है.
संसद के बजट सत्र का दूसरे चरण आज से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. वहीं सत्र से पहले विपक्षी दल रणनीति तैयार करने के लिए सुबह बैठक करेंगे.
बैकग्राउंड
Budget session 2023 Live Updates: बजट सत्र का दूसरा चरण आज (13 मार्च) से शुरू होने जा रहा है जो 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए विपक्ष आज एक बैठक करेगा. वहीं, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग से लेकर अडानी मामले समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष केंद्र को घेरते दिखेगा.
विपक्षी दलों की आज सुबह 10 बजे बैठक होने की उम्मीद है. ये बैठक संसद भवन परिसर में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में होगी. वहीं, ठीक इसके बाद सासंद कांग्रेस संसदीय पार्टी के कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे जिसमें पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.
विपक्ष उठाएगा तमाम मुद्दे
कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को उठाना जारी रखेगी और सरकार से सवाल पूछेगी क्योंकि सत्र के पहले चरण में इस बारे में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था. इसमें मुख्य मुद्दा केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग का रहने की संभावना है. यह विषय नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ जारी जांच को लेकर चर्चा में है.
वहीं, सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस एलआईसी, एसबीआई के समक्ष संभावित खतरे, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे को उठायेगी.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच हंगामें के पूरे आसार
ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमला कर भारत को अपमान करने का आरोप लगा रही है. सत्र के दौरान इस मामले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग होने की पूरी संभावना है.
बजट सत्र का पहला चरण
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -