Budget Session 2023: बजट सत्र में गौतम अडानी के मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में संग्राम छिड़ा हुआ है. मंगलवार (7 फरवरी) के बाद बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोर्चा संभाला और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तीखे तेवरों के साथ सियासी हमला कर रहे खरगे के संबोधन के दौरान ऐसा भी मौका आया, जब पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरा सदन खिलखिलाकर हंस पड़ा. 


राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर संसद में बुधवार को चर्चा चल रही है. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे अडानी मुद्दे पर सरकार को घेर रहे थे. तभी उन्होंने पीएम मोदी से संसद की ओर ध्यान देने की अपील कर डाली. खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा चुनावी मोड में होते हैं. 


मेरा ही संसदीय क्षेत्र मिला- खरगे
खरगे ने आगे कहा कि इधर संसद चल रही है, उधर प्रधानमंत्री मेरे संसदीय क्षेत्र कलबुर्गी पहुंच गए. अरे भाई मेरा एक ही संसदीय क्षेत्र है. आपको वही मिल रहा है और एक नहीं दो-दो मीटिंग कर रहे हैं. खरगे के इतना कहते ही पूरी सदन पीएम मोदी और सांसदों के ठहाकों से गूंज उठा.


खरगे के बयान पर आसन पर बैठे सभापति धनखड़ ने भी चुटकी ली और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. इसमें जरूर कोई न कोई संबंध हैं. इस पर खरगे ने कहा कि आज पहली बार प्रधानमंत्री सदन में हंस रहे हैं.


अडानी पर निशाना
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा. खरगे ने जोर देकर पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि 2 साल में पीएम की संपत्ति 12 लाख करोड़ पर आ गई. इस पर राज्यसभा के चेयरमैन धनकड़ ने खरगे को नसीहत दी कि वह ऐसा कोई भी आरोप नहीं लगाएं जिसको वह बाद में साबित नहीं कर सकें. 


धनखड़ ने कहा कि हम इस सदन में किसी को भी, किसी भी तरह के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के नेता द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है क्योंकि इनको साबित नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें


अडानी के मुद्दे पर संसद में संग्राम, खरगे बोले- क्या रातों रात जादू हो गया? स्पीकर ने दी नसीहत, ऐसा कोई आरोप...