Budget Session: 'ऐसा लग रहा है कि मुझे फांसी दी गई हो...', बजट सत्र से सस्पेंड होने पर बोलीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल
Budget Session 2023: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने बजट सत्र से निलंबित होने को लेकर इसके पीछे शुक्रवार को कारण बताया
![Budget Session: 'ऐसा लग रहा है कि मुझे फांसी दी गई हो...', बजट सत्र से सस्पेंड होने पर बोलीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल Budget Session 2023 Rajani Patil Said Suspension is Like Faansi ki Sazaa PM Modi Speech Budget Session: 'ऐसा लग रहा है कि मुझे फांसी दी गई हो...', बजट सत्र से सस्पेंड होने पर बोलीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/d6c280350fd1409087dc8683060a43961676039032828528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Budget Session 2023: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने बजट सत्र से निलंबित होने पर शुक्रवार (10 फरवरी) को कहा कि ऐसा लगा रहा कि फांसी की सजा दे दी गई हो.
रजनी पाटिल ने राज्यसभा में बजट सत्र से सस्पेंड होने पर कहा, ''मैंने कुछ नहीं किया लेकिन ऐसा लगा रहा है कि मुझे फांसी दी गई हो. मैं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आती हूं. मेरे संस्कार ऐसे नहीं है कि मैं कानून का उल्लघंन करूं.'' उन्होंने दावा किया कि हम सदन में धानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच बार-बार रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस कारण फैसला लिया गया है. दरअसल पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने पीएम मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब के दौरान हो रहे विपक्ष के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
'बिना जांच के हुई कार्रवाई'
केंद्रीय मंत्री पीय़ूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना आपत्तिजनक था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि बिना जांच के कार्रवाई की गई है.
We stopped PM Modi's reply, again and again, yesterday which is why they are freaked out. This is their manufactured programme: Congress MP Rajani Patil on being suspended from Rajya Sabha for the current session for recording House Proceedings pic.twitter.com/J876dOsxdC
— ANI (@ANI) February 10, 2023
'राष्ट्र की गरिमा है'
राज्यसभा के चेयरमैन और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. इस सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि कार्रवाई हो. हमारे पास सबूत भी है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब उपराष्ट्रपति धनखड़ सदन में आदेश दे रहे थे तब भी उन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के एक नेता (रजनी पाटिल) ने आक्रामक रूप दर्शाया. आज जो दिशा वाइस प्रेसिडेंट ने दी, वे संकेत हैं कि सदन की गरिमा राष्ट्र की गरिमा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)