Ramdas Athawale Speech In Parliament: संसद का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहा. अडानी समूह को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले अपनी अनोखी शायरी के लिए जाने जाते हैं. बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आठवले लोकसभा में शायराना अंदाज में दिखे. उनकी शायरी सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.


मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "राष्ट्रपति जी का भाषण मजबूत करेगा नेशन, विरोध करना है कांग्रेस का फैशन. इसलिए मैं उनके विरोध में कर रहा हूं भाषण." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस वालों जितनी बढ़ानी है उतनी बढ़ाओ दाढ़ी, लेकिन मोदी जी की बहुत ही है मजबूत बॉडी, मोदी जी को मालूम है तमाम देश के लोगों की नाड़ी. फिर कांग्रेस वालों की कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी..." 


मोदी जी आदमी हैं खास...


उन्होंने आगे कहा, "मोदी जी आदमी हैं खास, इसलिए उनके साथ है रामदास. मोदी जी को विकास की है आस, इसलिए राजनीति में हो गए हैं पास. कांग्रेस वाले हमेशा मारते हैं भास, इसलिए राजनीति में हो रहे हैं नापास." इस दौरान उनके बगल में बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद प्रकाश जावडेकर हंसते नजर आए. साथ ही आठवले की शायरी पर पूरा सदन तालियां पीटते और मेज थपथपाता नजर आया. 


काहे को लेते हो उनके साथ पंगा...


आठवले ने आगे कहा कि आज यहां राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है, मैं कांग्रेस और विपक्ष का आभार व्यक्त करता हूं कि वो रोज वेल में आ रहे थे. ये है मोदी सरकार के विकास की गंगा, काहे को लेते हो उनके साथ पंगा. पंगा छोड़कर आपने इस चर्चा में भाग लिया, इसके लिए मैं कांग्रेस समेत विपक्ष का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि आप हमेशा उधर रहेंगे और हम इधर रहेंगे. 


अठावले ने आगे कहा, "राष्ट्रपति ने दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और जनरल कैटेगरी सबकी बात की. वहीं, कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर को दो बार हराया था और लोकसभा में आने का मौका नहीं दिया था. लेकिन मोदी जी ने आंबेडकर का 125वां जन्मदिन मनाया. वीपी सिंह ने सेंट्रल हॉल में आंबेडकर की फोटो लगवाई. कांग्रेस ने मुझे शिर्डी में हराया, इसलिए मैं भी छोड़कर चला गया."   


यह भी पढ़ें: 'आपने राहुल गांधी को पप्पू कहा लेकिन...', लोकसभा में बोले अधीर रंजन चौधरी तो अमित शाह ने टोका, पढ़ें पूरा मामला