Budget Session 2024 Live: नए संसद भवन में पेश हो रहा 2024 का बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान
Parliament Budget Session 2024 Live: बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी. आज यानी गुरुवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया.
लोकसभा-राज्यसभा के जॉइंट सेशन में अभिभाषण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. राष्ट्रपति अपनी ऐतिहासिक बग्घी में सवार होकर नए संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं. राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र 2024 का आगाज हो गया है. अब कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है.
संसद में अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, बीते सालों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.
संसद के जॉइंट सेशन में सरकार के कामकाज बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा सदियों से थी, जो कि आज सच हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर शंकाएं थीं, आज वे इतिहास हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जॉइंट सेशन को संबोधित कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये नए सदन में उनका पहला संबोधन. उन्होंने इस दौरान सरकार के पिछले पांच साल के काम बताए और कहा कि ये आजादी के अमृतकाल की शुरुआत है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जॉइंट सेशन के लिए संसद के सदन में पहुंच गए हैं.
बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसमें नारी शक्ति अधिनियम का बहुत बड़ा फैसला लिया गया था. आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, यही नारी शक्ति है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सदन में आलोचना तीखी हो लेकिन किसी तरह का हुड़दंग न हो. पीएम मोदी ने कहा कि हंगामा करने वालों को कोई याद नहीं रखता है, लेकिन अब बजट का आखिरी सत्र है औक सभी के पास मौका है ऐसे में गरिमा बना के रखें.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है और इसके बाद सरकार को लोक सभा चुनाव के मैदान में जाना है. ऐसे में ये चर्चा जोरों पर है कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए कुछ महत्वपूर्ण लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर सकती है.
आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. आज लोकसभा में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. ये समिति नारे लगाने और तख्तियां दिखाने पर 11 सदस्यों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के मामले में रिपोर्ट पेश करेगी.
बैकग्राउंड
Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बुधवार को सत्र शुरू होने के बाद गुरुवार,1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सरकार का आखिरी केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया. ये बजट सत्र बुधवार 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह ही इस बार का अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी पेपर लैस होगा. बजट सत्र के आगाज से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. संसद भवन परिसर के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग में बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक एक परंपरा के तहत हर सत्र के पहले बुलाई जाती है, जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पक्ष के लोग विपक्षी पक्ष के लोगों से चर्चा करते हैं. सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, अपना दल और अकाली दल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए.
मोबाइल ऐप पर मिलेंगे बजट के सभी दस्तावेज
वित्त मंत्रालय के अनुसार, संविधान द्वारा निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण अनुदान मांगें (डीजी), वित्त विधेयक आदि सहित केंद्रीय बजट के सभी दस्तावेज 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होंगे. दस्तावेज अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रकाशित किए जाएंगे. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर ये उपलब्ध होंगे. ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट भाषण देंगी. इसके पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -