Nishikant Dubey Letter To Om Birla: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार (04 फरवरी, 2025) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर उनसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'विशेषाधिकार हनन ' के मामले पर कारवाई शुरू करने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में उन्होंने न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को विकृत किया, बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को कम करने का भी प्रयास किया. 


दुबे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उनके खिलाफ तत्काल आधार पर विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करें. मैं इस बात पर भी जोर देना चाहता हूं कि संसद के रिकॉर्ड और कार्यवाही उनके निरंतर कठोर/गैरजिम्मेदाराना रवैये की गवाही देते हैं."


'राहुल गांधी ने अनुच्छेद 105 का भी किया दुरुपयोग'


बीते दिन सोमवार (03 फरवरी, 2025) को लोकसभा में अपने भाषण में राहुल गांधी ने चीन की ओर से भारत के पूर्वी क्षेत्रों में विशाल भूमि पर कब्जा करने, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति सहित छह मुद्दे उठाए. बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. ये अनुच्छेद संसद में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करता है. 


'जो कहा उसे प्रूव भी नहीं कर पाए'


निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा, उसे प्रमाणित भी नहीं कर पाए. चिट्ठी में लिखा गया, "जहां तक ​​मेरी जानकारी है, इस 'विद्वान' व्यक्ति ने न तो अपनी निर्थक झूठी बातों को प्रमाणित किया है और न ही हमारे देश और निर्वाचित सरकार को बदनाम करने के लिए संसद के पवित्र मंच का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है."


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने लोकसभा में की आर्मी चीफ की बात तो भड़क गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा-झूठ बोल रहे