संसद के बजट सत्र के आखिरी हफ्ते की आज से शुरुआत, विपक्ष कर सकता है महंगाई पर चर्चा की मांग, हंगामे के आसार
बिल में सज़ायाफ्ता अपराधियों और जुर्म के आरोपियों की पहचान के लिए फिंगर प्रिंट , फुट प्रिंट और आयरिश की तरह ही जैविक सैम्पल (जैसे खून) लेने का भी प्रावधान है.
संसद के बजट सत्र के आखिरी सप्ताह की आज से शुरुआत होने जा रही है. इस बीच, लोकसभा में आज विवादित Criminal Procedure Identification Bill को चर्चा के बाद पारित किए जाने की संभावना है. निचल सदन में बिल को पेश करते समय विपक्ष की ओर से इसका जबरदस्त विरोध किया गया था. हालांकि, इसे पेश करने के लिए वोटिंग करवानी पड़ी थी.
बिल में सज़ायाफ्ता अपराधियों और जुर्म के आरोपियों की पहचान के लिए फिंगर प्रिंट , फुट प्रिंट और आयरिश की तरह ही जैविक सैम्पल (जैसे खून) लेने का भी प्रावधान है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिल पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं. चर्चा दोपहर 2 बजे (भोजनावकाश के बाद) शुरू होने की संभावना है. विपक्ष का कहना था कि यह संविधान के विरुद्ध और मूल अधिकारों का उल्लंघन है.
दूसरी तरफ, संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में आज विपक्ष एक बार फिर महंगाई को लेकर चर्चा की माँग कर सकता है. इसके अलावा जनरल वीके सिंह सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से सम्बंधित कामकाज का ब्यौरा सदन के पटल पर रखेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्रालय से सम्बंधित कामकाज का ब्योरा अजय भट्ट रखेंगे. इसके अलावा स्टील, माइनिंग, एमएसएमई, हाउसिंग, पेट्रोलियम और संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री भी अपने मंत्रालयों के काम काज सम्बंधी ब्योरा पेश करेंगे.
SC/ST वेलफ़ेयर कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी जिसमें पीएसयू, प्राईवेट सेक्टर और कंट्रैक्चुअल नौकरियों में और एलआईसी आदि में इन समुदायों के आरक्षण की समस्याओं पर अध्ययन पेश किया गया है. एमएसएमई सेक्टर पर कोविड के प्रभाव और सरकार द्वारा लिए गए एक्शन की रिपोर्ट पेश होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन चार्टर्ड एकाउटेंट सम्बंधी एक संशोधन बिल पेश करेंगी. अर्जुन मुंडा अनुसूचित जनजाती संशोधन विधेयक पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: FICCI ने जारी किया भारत का GDP अनुमान, चालू वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी विकास दर की उम्मीद