‘निर्माणाधीन है नया संसद भवन, पुरानी बिल्डिंग में होगा बजट सत्र’, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अटकलों पर लगाया विराम
Om Birla On Budget Session: नए संसद भवन को लेकर एक नया अपडेट आया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बार के बजट सत्र को लेकर भी कुछ कहा है.
Om Birla Tweet: नए संसद भवन का इंतजार कर रहे लोगों को अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी. इस बार का बजट सत्र भी मौजूदा संसद भवन में ही होगा. इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी है. उन्होंने जानकारी दी है कि नया संसद भवन अब भी निर्माणाधीन है, इसलिए इस बार का बजट सत्र पुराने संसद भवन में ही होगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है, “नया संसद भवन अभी भी निर्माणाधीन है. बजट सत्र के दौरान माननीय राष्ट्रपति मौजूदा संसद भवन में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी.” लोकसभा अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि इस बार का बजट सत्र मौजूदा संसद में होगा.
बजट सत्र नए संसद भवन में होने का दावा
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस बार का बजट सत्र नए संसद भवन में हो सकता है. कहा गया था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को नए संसद भवन में बजट 2023-2024 पेश कर सकती हैं. हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के इस ट्वीट ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. नए संसद की नींव पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में रखी थी.
The New Parliament Building is still under construction. During Budget Session, the Hon'ble President will address Members of two Houses in the existing Parliament House Building.
— Om Birla (@ombirlakota) January 20, 2023
बजट सत्र क्यों जरूरी?
इस सबके बीच अब बजट सत्र आयोजित होने वाला है. बजट सत्र इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि इस वक्त दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौर से गुजर रही है. इस जंग ने वैश्विक स्तर पर जरूरी चीजों की कीमतों को प्रभावित किया है. विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी साल 2023 में आसन्न मंदी की चेतावनी दी है.
31 जनवरी से होगी सत्र की शुरुआत
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होगी जो 6 अप्रैल तक चलेगी. आने वाले बजट सत्र में 66 दिनों तक संसद का कामकाज चलेगा हालांकि इस दौरान हमेशा के तरह बीच में ब्रेक भी होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी लेकिन यह नहीं बताया था कि बजट सत्र किस संसद भवन में चलेगा.
ये भी पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र, कुल 27 बैठकें होंगी और 27 दिन का ब्रेक