(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली सरकार आज पेश करेगी अपना बजट, जानिये इससे जुड़ी बड़ी बातें
साल 2020-21 में दिल्ली का बजट 65 हज़ार करोड़ था. केजरीवाल सरकार हर साल बजट में बढ़ोत्तरी करती आई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली सरकार का वित्त वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट 65 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का हो सकता है.
नई दिल्ली: सोमवार से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई. 8 मार्च से लेकर 16 मार्च तक सत्र चलेगा. पहले दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई. उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया आज सदन में दिल्ली का बजट पेश करेंगे.
साल 2020-21 में दिल्ली का बजट 65 हज़ार करोड़ था. केजरीवाल सरकार हर साल बजट में बढ़ोत्तरी करती आई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली सरकार का वित्त वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट 65 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का हो सकता है.
पिछले 6 सालों का दिल्ली सरकार का बजट-
वर्ष 2015-16: ₹41,500 करोड़ वर्ष 2016-17: ₹47,600 करोड़ वर्ष 2017-18: ₹48,000 करोड़ वर्ष 2018-19: ₹53,000 करोड़ वर्ष 2019-20: ₹60,000 करोड़ वर्ष 2020-21: ₹65,000 करोड़
दिल्ली के बजट में इस बार क्या हो सकता है खास-
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव मनाया जायेगा. जिसके तहत पूरे 75 हफ्ते तक के समय को देशभक्ति के उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार के 2021-22 वित्तीय वर्ष के बजट में इसकी घोषणा हो सकती है. देशभक्ति बजट को इंडिया एट 75 के जश्न के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके साथ ही इस महोत्सव में इंडिया एट 100 की कल्पना भी दिल्ली सरकार प्रस्तुत करेगी.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज़ादी के 75वें साल में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के प्रेरक जीवन पर दिल्ली सरकार कार्यक्रम आयोजित करेगी.
दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजाने का प्लान भी बजट में पेश हो सकता है. जिसके तहत पूरी दिल्ली में कनॉट प्लेस की तरह शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करने की तैयारी है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की तैयारी में है. इस बार दिल्ली के बजट में दिल्ली वालों के लिए मुफ़्त वैक्सीन का प्रावधान आने की उम्मीद है. इस समय दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में 250 रूपये में और सरकारी अस्पतालों में, 60 साल से अधिक उम्र के अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में जब अगले फेज़ में आम लोगों के वैक्सीनेशन का नंबर आएगा तो दिल्ली सरकार उन्हें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन देने का प्रावधान लाएगी.
दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो आजादी के सौ साल पूरे होने पर यानी 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का मास्टर प्लान केजरीवाल सरकार बना रही है. बजट में इसके लिए आर्थिक सुधारों पर जोर होगा, व्यापार और उद्योग में अमूलचूल परिवर्तन होंगे और व्यवस्थाओं को सरल और जन उपयोगी बनाया जाएगा.
साथ ही, दिल्ली में नए सैनिक स्कूल शुरू किये जाने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है.
योग को आम लोगों तक पहुंचाने की योजना दिल्ली सरकार तैयार कर रही है. बहुत बड़े स्तर पर हर मोहल्ले तक योग का प्रचार करने की तैयारी है.
हेल्थ सेक्टर को बजट में पहले से ज़्यादा आवंटन की उम्मीद- सत्येंद्र जैन
केजरीवाल सरकार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य को शुरू से ही प्राथमिकता दी गई है. बीता एक साल कोरोना कर चलते स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज़ से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बजट को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली सरकार का बजट बहुत अच्छा होगा. आम आदमी पार्टी की सरकार ने हेल्थकेयर में जो काम किया है, उससे हम उम्मीद करते हैं कि मनीष सिसोदिया जब इस बार बजट पेश करेंगे तो हेल्थ के लिये और ज़्यादा आवंटन करेंगे.
क्या स्वास्थ्य बजट दोगुना किया जायेगा इस सवाल के जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये तो बजट आने के बाद ही पता लगेगा अभी तो हम आशा करते हैं कि हेल्थ के लिये अच्छा आवंटन होगा. पिछले 5 साल में केजरीवाल सरकार ने जो हेल्थ पर मेहनत की थी उसका असर इस महामारी में हमें देखने को मिला है. दिल्ली में कभी भी हमने बेड्स की कमी नहीं होने दी, जबकि दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के मरीज़ भी इलाज कराने आये हैं. हमारी मेहनत का फल रहा कि सबका इलाज हम ठीक से कर सके.
बीजेपी में शामिल होते ही मिथुन चक्रवर्ती बोले- 'मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में...'