(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2022: आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से संसद के बजट सत्र की होगी शुरुआत, खुलेगा देश की आर्थिक सेहत का राज
Budget Session: आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र, सरकार की कामयाबियां और एजेंडा पेश करेंगे राष्ट्रपति. इसके बाद आर्थिक सर्वे का खुलासा, यानी बजट से ठीक एक दिन पहले देश की आर्थिक सेहत का राज खुलेगा.
Union Budget 2022: संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. परम्परा के मुताबिक, साल का पहला सत्र होने के चलते बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सम्बोधित करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया जाता है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण-2021-22 (Economic Survey) पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालाता का वृहद विवरण प्रस्तुत करने के साथ आर्थिक-सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों की भविष्य की दिशा का संकेत दिखेगा.
संसद भवन में आज का शेड्यूल
- सुबह 10 बजे पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
- सुबह 10.55 बजे राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे
- सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
- लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति अभीभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद शुरू होगी
- पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
- आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा आज के लिए स्थगित होगी
- दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी
- राज्यसभा में भी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
- फिर राज्यसभा भी स्थगित हो जाएगी
- शाम 3.45 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार मीडिया के सामने आएंगे
आर्थिक सर्वे का मतलब जानिए
आर्थिक सर्वे में पिछले एक साल में देश के प्रदर्शन का लेखा-जोखा होता है. आर्थिक सर्वे में देश की GDP का अनुमान भी लगाया जाता है. पिछले एक साल के दौरान विकास की भी समीक्षा की जाती है. आर्थिक सर्वे भविष्य के लिए सुझाव भी देता है. बजट से पहले संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वे पेश होता है. मुख्य आर्थिक सलाहकार की देख-रेख में आर्थिक सर्वेक्षण बनता है.
कल पेश होगा आम बजट
पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न ढ़ाई बजे शुरू होगी. दूसरे दिन मंगलवार एक फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी. उस दिन राज्यसभा की कार्यवाही बजट भाषण के एक घंटे बाद शुरू होगी और सदन पटल पर बजट की प्रति रखी जाएगी.
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी. बजट सत्र का आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है. पार्टी का कहना है कि सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, एयर इंडिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के निजीकरण व किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
किसान नेता Rakesh Tikait ने बताया किसे देंगे वोट, कहा- दिल्ली में किया अपना वादा निभाए सरकार