Budget Session LIVE: 'मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ते हैं, क्या तिरंगे से निकाल सकते हैं इसे', अडानी के मुद्दे पर भी बरसे ओवैसी
Parliament Budget Session LIVE: आज भी दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामें के आसार हैं. गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष सरकार पर तीखा हमला बोल सकता है.
LIVE
Background
Budget Session Parliament LIVE: संसद के बजट सत्र का आज 8वां दिन हैं. आज यानी बुधवार (8 फरवरी) को सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर रहेंगी. दरअसल, बुधवार (8 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. इसके अलावा वह गुरुवार (9 फरवरी) को राज्यसभा में अपना जवाब रखेंगे. आज भी दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामे के आसार बने हुए हैं.
इससे पहले लोकसभा में मंगलवार (7 फरवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट के जरिये सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा था और अडानी और पीएम के रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. राहुल ने पूछा था आखिर कैसे 2014 में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे और 2014 के बाद सीधे दूसरें नंबर पर पहुंच गए.
7 फरवरी को संसद में क्या हुआ?
बुधवार (7 फरवरी) को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई. अडानी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अडानी मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े किए.
इसपर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? ये सवाल मेरे मन में उठा. उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरूआत ही उन शब्दों से की कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का तंज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल की मानसिक आयु पर हमेशा शक होता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में जो बातें कही जाती हैं उन पर चर्चा होती है लेकिन अभिभाषण पर एक बात नहीं की और वह उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे.
संसद में बवाल के बीच GVK समूह के उपाध्यक्ष का बयान
जीवीके (GVK)ग्रुप के उपाध्यक्ष जीवी संजय रेड्डी का संसद में जारी हंगामे के बीच बयान आया है. उन्होंने कहा कि GVK का मुंबई हवाई अड्डा बेचने का सवाल है तो हम न ही गौतम अडानी या सरकार का कोई दबाव नहीं थ. हमने हवाई अड्डे को व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए बेचा था.
बिना होम वर्क के बयानबाजी करते हैं राहुल गांधी- रविशंकर प्रसाद
राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा देश को कमजोर करना राहुल गांधी की फितरत है. भारत की तरक्की से राहुल गांधी परेशान है. देश की जनता राहुल गांधी के साथ नहीं है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं और प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह झूठ है. अडानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं. सदन में बिना होम वर्क के बयानबाजी करते हैं.
यहां होता हिंडनबर्ग तो UAPA लग जाता: ओवैसी
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए अडानी के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग अगर यहां होता तो यहां उस पर यूएपीए लगा दिया गया होता.
मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ा जाता है- असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि हिंडनबर्ग अगर यहां होता तो यहां उस पर यूएपीए लगा दिया गया होता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के बजट को कम कर दिया. चीन के मुद्दे पर बात नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ती है. क्या हरे रंग को तिरंगे से निकाल सकते हैं?