Budget Session LIVE: 'मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ते हैं, क्या तिरंगे से निकाल सकते हैं इसे', अडानी के मुद्दे पर भी बरसे ओवैसी
Parliament Budget Session LIVE: आज भी दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामें के आसार हैं. गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष सरकार पर तीखा हमला बोल सकता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल की मानसिक आयु पर हमेशा शक होता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण में जो बातें कही जाती हैं उन पर चर्चा होती है लेकिन अभिभाषण पर एक बात नहीं की और वह उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे.
जीवीके (GVK)ग्रुप के उपाध्यक्ष जीवी संजय रेड्डी का संसद में जारी हंगामे के बीच बयान आया है. उन्होंने कहा कि GVK का मुंबई हवाई अड्डा बेचने का सवाल है तो हम न ही गौतम अडानी या सरकार का कोई दबाव नहीं थ. हमने हवाई अड्डे को व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए बेचा था.
राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा देश को कमजोर करना राहुल गांधी की फितरत है. भारत की तरक्की से राहुल गांधी परेशान है. देश की जनता राहुल गांधी के साथ नहीं है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं और प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह झूठ है. अडानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं. सदन में बिना होम वर्क के बयानबाजी करते हैं.
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए अडानी के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग अगर यहां होता तो यहां उस पर यूएपीए लगा दिया गया होता.
एआईएमआईएम चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि हिंडनबर्ग अगर यहां होता तो यहां उस पर यूएपीए लगा दिया गया होता. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के बजट को कम कर दिया. चीन के मुद्दे पर बात नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों को हरे रंग से जोड़ती है. क्या हरे रंग को तिरंगे से निकाल सकते हैं?
जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) की निगरानी में अडानी मामले की जांच की मांग पर पीयूष गोयल ने पटलवार किया है. उनका कहना है कि जेपीसी तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए. जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खगरे ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां चाहती है कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो.
लोकसभा में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने सदन को गुमराह किया. उन्होंने बिना किसी सबूत के पीएम पर गंभीर आरोप लगाए. आज जब देश अर्थव्यवस्था के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है तो उन्हें परेशानी क्यों हो रही है?
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं. इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है.
राज्सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खगरे ने कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढाई साल में 13 गुना बढ़ गई. 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई. अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे (BJP) नहीं मानते हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर बहस के लिए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब आज दोपहर करीब 3 बजे आने की संभावना है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है. दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है.
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते. कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है.
तृणमूल कांग्रेस ने एसबीआई बिल्डिंग के पास अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी, बीआरएस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसदों ने अडानी विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने तंज कसा. उन्होंने कहा सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए, जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए. इतना भी भावुक होने की ज़रूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज़्यादा भड़क जाते हैं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अडानी के नाम से बीजेपी को इतनी चिंता क्यों हो रही है. भारत में इतने उद्योगपति हैं लेकिन बीजेपी अडानी के नाम से इतना लगाव क्यों महसूस कर रही है कि राहुल गांधी की तरफ से अडानी की आलोचना इन्हें अच्छी नहीं लग रही.
लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पीकर से मांग की है कि राहुल गांधी के भाषण को सदन के रिकॉर्ड से हटाया जाए क्योंकि उसमें आधारहीन और अनर्गल आरोप लगाए गए हैं और उसके लिए कोई ना तो सबूत दिए गए हैं और ना ही राहुल गांधी ने अपनी ओर से पेश किए गए किसी दस्तावेज को सत्यापित किया है
आप सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. इसमें एलआईसी, एसबीआई आदि की होल्डिंग्स के ओवर-एक्सपोजर की कथित घटनाओं और कुछ फर्मों के खिलाफ बाजार में हेरफेर के आरोपों पर चर्चा की मांग की गई है.
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के केशव राव ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है और इस पर चर्चा की मांग की है. राव ने कहा कि यूएस-शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट भारतीय लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए खतरों को उजागर करती है और तत्काल चर्चा की योग्यता रखती है.
लोकसभा में दिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ राजनीति गरमाती जा रही है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया है. उन्होंने राहुल पर पीएम मोदी का अपमान करने का आरोप लगाया है.
अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में आज फिर हंगामे के आसार हैं. बीजेपी आज विपक्ष को कड़ा जवाब दे सकती है. वहीं, विपक्ष भी हंगामे के पूरे मूड में है.
लोकसभा में आज (8 फरवरी) पीएम मोदी जवाब देंगे. वहीं, राज्यसभा की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (9 फरवरी) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस बात पर सभी की निगाहें रहेंगी की पीएम मोदी तमाम आरोपों का किस तरह जवाब देते हैं.
आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होना है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का पीएम मोदी जवाब देंगे. इससे पहले बुधवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने अडानी मुद्दे को लेकर भी तमाम सवाल किए थे.
बैकग्राउंड
Budget Session Parliament LIVE: संसद के बजट सत्र का आज 8वां दिन हैं. आज यानी बुधवार (8 फरवरी) को सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर रहेंगी. दरअसल, बुधवार (8 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. इसके अलावा वह गुरुवार (9 फरवरी) को राज्यसभा में अपना जवाब रखेंगे. आज भी दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में हंगामे के आसार बने हुए हैं.
इससे पहले लोकसभा में मंगलवार (7 फरवरी) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट के जरिये सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा था और अडानी और पीएम के रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. राहुल ने पूछा था आखिर कैसे 2014 में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे और 2014 के बाद सीधे दूसरें नंबर पर पहुंच गए.
7 फरवरी को संसद में क्या हुआ?
बुधवार (7 फरवरी) को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई. अडानी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अडानी मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े किए.
इसपर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों? ये सवाल मेरे मन में उठा. उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरूआत ही उन शब्दों से की कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -