चंडीगढ़: सात साल की आयु में ‘सरस्वती’ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि कौन ऐसा खेल है और कौन ऐसा शख्स है जिसने इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला. हम आपको बताते हैं ये ना तो किसी शख्स का नाम है और ना ही किसी खेल का रिकॉर्ड बल्कि ‘सरस्वती’ नाम है मुर्रा नस्ल की भैंस का. जिसने दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है. मामला लुधियाना के जगरांव का है. जहां प्रोग्रेसिव डेयरी किसानों का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित था.


सरस्वती ने सबको पछाड़ा, मारी बाजी


तीन दिन तक चले कार्यक्रम में भैंस, गाय, सांड और बछिया की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें सरस्वती रोजाना 32.066 किलो दूध देती रही. इस तरह उसने एक दिन में सबसे ज्यादा दूध देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कार्यक्रम में बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया था. आखिरी दिन रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें भैंस के मालिक हिसार निवासी सुखबीर ढांढा इनाम पाकर बहुत खुश हुए. सबसे ज्यादा दूध देने के मामले में सरस्वती को पहला इनाम मिला. इससे पहले 2018 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में मुर्रा नस्ल की भैंस के नाम रिकॉर्ड था.


सुखबीर ढांढा कहते हैं, "ये ना सिर्फ मेरे लिए सम्मान की बात है बल्कि पूरे देश को इस पर गर्व होना चाहिए." सुखबीर अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देते हैं. इसके लिए बेहतर से बेहतर खाना देने का प्रबंध किया जाता है. सरस्वती ने उनका सिर फख्र से बुलंद कर दिया है. पिछले साल भी उसने 29. 31 किलो दूध देकर पहला इनाम हासिल किया था. हिसार में आयोजित एक कार्यक्रम में सरस्वती 28.7 किलो दूध दे चुकी है. सबसे ज्यादा दूध देनेवाली भैंस की डिमांड भी लाखों में है.


सुखबीर कहते हैं,"लोग मेरे पास सरस्वती को खरीदने आ रहे हैं. हर कोई अपने-अपने हिसाब से कीमत तय कर रहा है. कुछ लोग तो मुझे 51 लाख की रकम देने को तैयार हैं. लेकिन मैं उनसे कह देता हू कि ये बिक्री के लिए नहीं है. मैं अपने से इसे जुदा नहीं करना चाहता. मेरे पास दो अन्य भैंस गंगा और जमुना नाम से हैं.”