भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार समुद्र तट के किनारे स्थित धार्मिक नगरी पुरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के तौर पर विकसित करेगी. इसके लिए प्रदेश सरकार आने वाले तीन सालों में इस शहर के विकास पर 3,208 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस संबंध में राज्य कैबिनेट में सोमवार को फैसला लिया गया.
कैबिनेट की बैठक में पुरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के तौर पर डेवलप करने के साथ ही 10 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि पुरी में 2019-20 और 2021-22 के बीच तीन वर्षों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, विरासत और वास्तुकला के विकास (एबीएडीएचए) के तहत 3,208 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व, 90 से अधिक देशों के राजनयिक आज स्वर्ण मंदिर पहुंचेंगे
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB
बता दें कि पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर है. यहां देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं. पुरी में रथ यात्रा भी निकाली जाती है. इसके तहत भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के लिए अलग अलग रथ बनाए जाते हैं जिसे भक्त रस्सियों के सहारे खींचते हैं. मान्यता है कि रथ खींचने से मोक्ष मिलता है. इस कारण रथ यात्रा के दौरान पुरी में भक्तों की काफी भीड़ जुटती है.
यह भी पढ़ें-
Exit Poll 2019: बीजेपी की प्रचंड जीत, विपक्ष का सूपड़ा साफ-एग्जिट पोल
घूमने जाना चाहते हैं तो सियाचिन जाइए, रक्षा मंत्री का एलान- सियाचिन को टूरिस्टों के लिए खोला गया