Bulandshahr: इस IPS अधिकारी ने महिलाओं को दिया नंबर, कहा- अगर...
Bulandshahr News: ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए एएसपी अनुकृति शर्मा ने अब एक नई पहल शुरू की है.
IPS Anukriti Sharma: तेज-तर्रार IPS अधिकारियों में शुमार अनुकृति शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. बुलंदशहर में बतौर एएसपी तैनात अनुकृति शर्मा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बुलंदशहर में महिला सुरक्षा की स्थिति को बेहतर करने के लिए वह दिन-रात एक किए हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए एएसपी अनुकृति शर्मा ने अब एक नई पहल शुरू की है.
इसके तहत वह गांव-गांव में जाकर चौपाल लगाती हैं. वहां के लोगों से सामाजिक बुराई और आपराधिक घटनाओं को रोकने की अपील करती हैं. इसके साथ ही वह महिलाओं को अपना पर्सनल नंबर देती हैं ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुंचा सकें. उनकी इस पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
महिलाओं को दिया अपना पर्सनल नंबर
वायरल वीडियो में एएसपी अनुकृति शर्मा महिलाओं को अपना नंबर देते हुए कह रही हैं, "कहीं भी यदि कोई दिक्कत देखें, तो सीधे हमें सूचना दें." वीडियो में अनुकृति शर्मा महिलाओं को इसके लिए उनकी पहचान भी गोपनीय रखने का वादा कर रही हैं. हाल ही में एएसपी अनुकृति शर्मा ने बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के उटरावली गांव में चौपाल लगाई थी. उन्होंने ग्रामीणों से गांव में अपराध रोकने के लिए एकजुट होने की अपील की.
गांव में सीसीटीवी लगवाने की अपील की
इसके अलावा एएसपी ने ग्रामीणों से चंदा करके गांव में सीसीटीवी लगवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यदि गांव में सीसीटीवी कैमरे होंगे तो अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है. उनकी इस अपील का गांववालों ने भी समर्थन किया. ग्राम प्रधान ने कहा कि वह जल्द ही ग्रामीण विकास बजट के माध्यम से गांव के आवागमन के रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा देंगे.
UP : IPS Anukriti Sharma की बुलंदशहर के बाजार में व्यापारियों से जमकर नोक झोंक हो गई
— Vijay Singh (@VijaySingh1254) December 5, 2022
◆ अनुकृति शर्मा बाजार में अतिक्रमण हटवाने पहुंची थीं pic.twitter.com/z1iyFmnN5L
शराब माफियाओं पर की थी कार्रवाई
एएसपी अनुकृति शर्मा ताबड़तोड़ छापेमारी से बदमाशों में दहशत भर रही हैं. वह रात को भी छापे का नेतृत्व करने के लिए निकल पड़ती हैं. नए साल पर उन्होंने जिले के शराब माफियाओं पर कार्रवाई की थी. उन्हें कुछ जगहों पर ब्लैक में शराब बेंचने की शिकायत मिली थी. जिस पर वह सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचीं और शराब माफियाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Death Case: अंजलि मौत मामले में आशुतोष भारद्वाज को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने क्या कहा?