नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन करोड़ अस्सी लाख की स्कॉलरशिप पाने वाली लड़की सड़क पर तड़प कर मर गयी. इंटरमीडिएट में टॉप करने के बाद अमेरिका में पढ़ने वाली बेटी मनचलों की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में दुनिया छोड़ गयी.


अपने चाचा के साथ जा रही सुदीक्षा कुछ सड़क छाप शोहदों की वजह से अब इस दुनिया में नहीं है. चाचा के सामने ही मनचले सुदीक्षा से छेड़खानी करने लगे थे. सुदीक्षा के पिता ने कहा कि अगर मैं होता तो मचनचलों का मुकाबाला करता. सवाल ये कि क्या उत्तर प्रदेश में बेटी सुरक्षित नहीं है. बदमाशों को यूपी पुलिस का डर नहीं है.


उत्तर प्रदेश के अपराध की कहानी, NCRB के आंकड़ों की जुबानी
बुलंदशहर की इस बेटी के खिलाफ हुए इस अपराध ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिलाओं को सुरक्षा का वादा सत्ता की कुर्सी पाने वाली बीजेपी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आपको उत्तर प्रदेश में अपराध से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े बताते हैं.


राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए देश में सबसे असुरक्षित सूबा है. एनसीरबी के मुताबिक 2017 में महिलाओं के साथ हिंसा के करीब 56 हज़ार मामले दर्ज किए गए.


आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2015 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ सा के 35,908 मामले और 2016 में 49,262 मामले दर्ज किए गए थे. जो साल 2017 के रिकॉर्ड के मुताबिक बढ़कर 56 हज़ार पर पहुंच गए.


एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में उत्तर प्रदेश में बलात्कार के बाद महिलाओं के मर्डर की संख्या सबसे ज्यादा रही. महिलाओं के खिलाफ अपराध को देश में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र का नंबर है.


महिलाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हालिया अपराध
23 मई: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बड़ागांव में तीन दिन से गायब युवती की लाश जंगल में बेहद बुरी हालत में मिली. परिवार का आरोप है कि पहले उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद हत्या कर दी गई.


3 जुलाई: नोएडा के एक आवासीय विद्यालय में 14 साल की एक छात्रा फांसी के फंदे से लटकती मिली. छात्रा के परिवार ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया


20 जुलाई: गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की सिर में गोली मारकर हत्या. भांजी के साथ छेड़छाड़ करने वालो का करता था विरोध, कई आरोपी गिरफ्तार, फरार बदमाश आकाश बिहारी पर 25 हजार इनाम की घोषणा, थाना विजयनगर के SHO सस्पेंड


4 अगस्त: यूपी के मथुरा में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने आयी बहन से 3 युवकों ने छेड़खानी की. शिकायत करने पर पीड़ित के घर के सामने हाथों में बंदूक लेकर आए युवक और 4, 5 राउंड हवा में फायर किया


6 अगस्त: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर की छह साल की मासूम बच्ची से दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी. गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार युवक ने खेल रही मासूम बच्ची को अगवा किया. कुछ घंटों बाद यह बच्ची एक खेत में मिली. मेडिकल जांच में उससे रेप की पुष्टि हुई.


ये भी पढ़ेंः
यूपी में भगवान भरोसे बेटियां, बुलंदशहर में छेड़खानी के दौरान अमेरिका में पढ़ने वाली छात्रा की सड़क हादसे में मौत

कभी छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने वाली सुदीक्षा खुद ही बन गई उसका शिकार, कही थी ये बड़ी बात