Prophet Remarks Row Protest: हिंसा पर सख्त एक्शन जारी, प्रयागराज से इमाम अली अहमद गिरफ्तार, अब तक पूरे यूपी से 306 अरेस्ट
Bulldozer Action on Javed House: प्रयागराज हिंसा मामले के मुख्य आरोपी जावेद अहमद पंप के घर को आज बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. इस मामले पर यूपी पुलिस ने अपनी तरफ से एक बयान जारी किया है.
Bulldozers at Javed House: प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार को हुई हिंसा (Violence) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुआ है. अटाला बड़ी मस्जिद का पेश इमाम अली अहमद (Ali Ahamad) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. ये इमाम बाहर भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस इमाम को भी घटना का मास्टर माइंड (Master Mind) बताया जा रहा है. पर्दे के पीछे से खेल करने वाले 10 बड़े साजिशकर्ताओं में अली अहमद भी शामिल था. अली अहमद अटाला इलाके (Atala Area) की उसी बड़ी मस्जिद का पेश इमाम (Imam) था जिसके आसपास ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में अब तक 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद पंप के घर पर बुलडोजर चल गया है. इस मामले पर यूपी पुलिस ने साफ कहा है कि जावेद के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई अतिक्रमण अभियान के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से की गई. इस मामले का यूपी पुलिस से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था.
वहीं आज दोपहर में जब जावेद पंप के घर को गिराने के लिए बुलडोजर पहुंचा तो उस समय भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका था. घर की छतों पर भी पुलिस बल तैनात था. जावेद पंप का घर 12 मार्केट करेली में है. कहा जा रहा है कि कल ही जावेद के घर के बाहर पीडीए ने नोटिस चस्पा कर दिया था. गौरतलब है कि पीडीए अधिकारियों ने बीती रात ही जावेद पंप के घरवालों से कहा था कि वो घर खाली कर दें.
Lucknow, Uttar Pradesh | Bulldozers are being used for action in Prayagraj by Prayagraj Development Authority under the ambit of law. Heavy police deployed there as violent incidents happened last Friday: Prashant Kumar, ADG, Law&Order, UP Police pic.twitter.com/0Dt0ABTthb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
बिना नक्शा पास कराया मकान का निर्माण
पीडीए सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जावेद पंप की ओर से बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराया गया. इस संबंध में उनसे कागजात की मांग की गई, लेकिन इसे पेश करने में वे नाकाम रहे हैं. ऐसे में मकान को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है. पीडीए की ओर से पहले ही घर पर अवैध निर्माण को तोड़े जाने का नोटिस चिपका दिया गया था. इसमें रविवार सुबह 11 बजे तक मकान को खाली करने का आदेश दिया गया था.
प्रदेश में 13 एफआईआर, 304 गिरफ्तार
10 जून को हुई हिंसा (Violence) के मामलों में योगी सरकार (Yogi Government) की लगातार कार्रवाई जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) के मुताबिक अब तक 13 एफआईआर (FIR) दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत 304 उपद्रवियों को गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है. सबसे अधिक 3 एफआईआर और 91 गिरफ्तारी प्रयागराज (Prayagraj) से हुई है. वहीं, सहारनपुर में 3 एफआईआर और 71 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी हैं. हाथरस (Hatharas) में एक एफआईआर और 51 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसी तरह आंबेडकर नगर में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, अलीगढ़ (Aligarh) में एक एफआईआर और 6 गिरफ्तारी, जालौन (Jalaun) में एक एफआईआर और दो गिरफ्तारी एवं लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उपद्रव के मामलों में एक एफआईआर दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

