Mehbooba Mufti on Violence: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी को देश में हो रही हिंसात्मक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया है. लाउडस्पीकर विवाद पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अचानक से लाउडस्पीकर का मामला आया, इससे पहले हिजाब का मामला आया था, आगे हलाल का मामला आएगा. ये सब समाज को बांटने की साजिश लग रही है.


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी, बेरोज़गारी, बिजली के लिए ये कुछ नहीं कर रहे हैं, इसलिए हिंदू-मुस्लिम का खेल, खेला जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि रोजगार और बिजली-पानी का संकट है, ऐसे में सबसे आसान काम है, हिंदू-मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना. अगर ऐसे ही चलता रहा तो भविष्य में हमारे हालात और खराब होंगे. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि धर्म का दुरुपयोग करके हमारा पड़ोसी तबाह हो गया था. वह आज तक इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. 


महबूबा मुफ्ती बोलीं कि उन्होंने धर्म के नाम पर लोगों को बंदूकें दीं. हमारे देश में भी यही हो रहा है. मुफ्ती ने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बुलडोजर और तलवारें दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष नींव पर आधारित है. धर्मनिरपेक्षता हमारे डीएनए में है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन डीएनए तो रहेगा ही. जहां तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने का सवाल है, यह उनके उसी एजेंडे का हिस्सा है.






ये भी पढ़ें:


Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार


Bhima Koregaon Violence: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दायर किया कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में एफिडेविट, 5-6 मई को होगी पूछताछ