नई दिल्ली: यूपी के सीएम आदित्य़नाथ दरभंगा पहुंचे तो आज उन्हें पहली बार बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे से भाषण देते देखा गया. अब तक ऐसा नहीं देखा गया था. यूपी के कई सभाओं में योगी को लोगों ने भाषण देते देखा है लेकिन पड़ोसी राज्य बिहार जब पहुंचे तो दरभंगा में बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे योगी को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

योगी जिस दरभंगा में भाषण दे रहे थे वो बेहद संवेदनशील इलाका है. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का दरभंगा मॉड्यूल पहले से कुख्यात है. आतंकी यासीन भटकल सालों तक इसी दरभंगा में रहा था. शायद इसीलिए योगी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया.

बुलेटप्रुफ शीशे के पीछे से योगी ने नीतीश और लालू की दोस्ती को बेमेल शादी करार दिया और 2020 में बीजेपी की सरकार बनवाने की बात कही. नीतीश-लालू गठजोड़ पर योगी का तंज, ये बेमेल शादी कैसे चल रही है ?